38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Common Man Issues: आम लोगों के लिए रांची में खुल गया तारामंडल, चल रहे हैं चार शो, ये है टिकट प्राइस

Common Man Issues: रांची में तारामंडल का शो देखने के लिए टिकट की दर निर्धारित की गयी है. वयस्क के लिए टिकट की दर 50 रुपये है, जबकि 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए 30 रुपये और समूह में आये विद्यार्थियों (कम से कम 25 विद्यार्थी) के लिए टिकट की दर प्रति विद्यार्थी 20 रुपये निर्धारित की गयी है.

Common Man Issues: कोरोना के कारण बंद रांची के चिरौंदी स्थित वराहमिहिर तारामंडल को एक बर फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. तारामंडल में चार शो चलाया जा रहा है. पहला शो दिन के 11.30 बजे से, दूसरा शो डेढ़ बजे, तीसरा शो तीन बजे और चौथा शो चार बजे से शुरू हो रहा है. रविवार व आम छुट्टी के दिन अतिरिक्त शो दिन के साढ़े 12 बजे से चलाया जा रहा है. इसके लिए टिकट प्राइस 20 रुपये से लेकर 50 रुपये तक है. स्कूली बच्चों से लेकर वयस्कों तक के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित है. हालांकि, साइंस सेंटर अभी आम लोगों के लिए बंद है. इसके जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है.

टिकट दर किया गया निर्धारित

तारामंडल का शो देखने के लिए टिकट की दर निर्धारित की गयी है. वयस्क के लिए टिकट की दर 50 रुपये है, जबकि 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए 30 रुपये और समूह में आये विद्यार्थियों (कम से कम 25 विद्यार्थी) के लिए टिकट की दर प्रति विद्यार्थी 20 रुपये निर्धारित की गयी है. प्रति शो की अवधि 25 से 35 मिनट है. तारामंडल परिसर में गुटखा, तंबाकू, पान आदि खाने पर प्रतिबंध है. इसके अलावा कैमरा व मोबाइल कैमरा के उपयोग पर भी पाबंदी लगायी गयी है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड में CBI की रेड, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व ‍विपिन सिंह के घर छापा

कोरोना काल में बंद रहने से हुआ काफी नुकसान

तारामंडल का निर्माण करीब 27 करोड़ रुपये से किया गया है. कोरोना काल में बंद रहने से के कारण चूहों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. चूहों ने एसी प्लांट सहित कुर्सी व अन्य सामान कुतर दिये. कई मशीनें भी खराब हो गयीं. तारामंडल चलाने की जिम्मेवारी कोलकाता की एजेंसी नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) को दी गयी है. राज्य सरकार ने बकाया बिजली बिल का भुगतान कर उसे बहाल कराया. जेनरेटर दुरुस्त कराया गया. इस बीच राज्य सरकार ने साइंस सेंटर को कोलकाता की तर्ज पर साइंस सिटी के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है. इसके लिए क्रिएटिव म्यूजियम डिजाइनर्स को जिम्मेवारी दी गयी है.

Also Read: Common Man Issues: कांके रोड से सिर्फ 5 मिनट में पहुंच सकेंगे हेसल, 71 करोड़ से बनेगी ये शानदार सड़क

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें