8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: सुरक्षाकर्मी ही निकला हैवान, यौन शोषण के अलावा रात में कराता था ये गैरनानूनी काम, गिरफ्तार

पंडरा स्थित सरकारी बालाश्रय में नाबालिग का करीब एक माह से यौन शोषण करने के आरोपी सुरक्षाकर्मी शंभु प्रसाद लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बालाश्रय की अधीक्षक डॉ स्मिता गुप्ता ने पंडरा थाने में सुरक्षाकर्मी शंभु पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पंडरा स्थित सरकारी बालाश्रय में नाबालिग का करीब एक माह से यौन शोषण करने के आरोपी सुरक्षाकर्मी शंभु प्रसाद लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बालाश्रय की अधीक्षक डॉ स्मिता गुप्ता ने पंडरा थाने में सुरक्षाकर्मी शंभु पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अधीक्षक ने बताया है कि पंडरा थाना क्षेत्र के हेहल स्थित आइटीआइ परिसर में बालकों का बालाश्रय है.

शुक्रवार को ऑफिस पहुंचने पर एक बच्चे ने बताया कि सिल्ली थाना क्षेत्र के हजाम निवासी सुरक्षाकर्मी शंभू लोहरा उसका एक माह से लगातार यौन शोषण कर रहा है. मना करने पर धमकी देता है. मामले की जांच करायी गयी तो, घटना सही पायी गयी. यह भी पता चला कि बालाश्रय में रहनेवाले बच्चों के परिजनों से शंभु अवैध रूप से पैसे भी मांगता था.

बिना अधीक्षक की अनुमति के वह पैसा लेकर परिजनों को अंधेरा होने पर उनके बच्चों से मिलवाता भी था. अधीक्षक ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के सदस्य और बाल संरक्षण पदाधिकारी को दी. अधिकारी के निर्देश पर उन्होंने पंडरा थाना में सुरक्षाकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि उक्त सुरक्षाकर्मी को संविदा पर बालाश्रय की सुरक्षा के लिए रखा गया था. बालाश्रय में करीब 24 बच्चों को रखा गया है.

  • पीड़ित के खुलासे के बाद बालाश्रय की अधीक्षक ने पंडरा थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

  • सुरक्षाकर्मी बच्चों के परिजनों से मांगता था पैसे, बच्चों से नियम विरुद्ध कराता था मुलाकात

  • सिल्ली थाना क्षेत्र के हजाम गांव का रहनेवाला है आरोपी सुरक्षाकर्मी शंभु प्रसाद लोहरा

उठ रहे सवाल

  • लगातार काउंसलिंग का दावा, फिर भी एक माह तक बच्चे के साथ यह सब कैसे होता रहा?

  • रात में बच्चों के परिजन बिना अनुमति के प्रवेश करते थे, इसकी भनक अधीक्षक को क्यों नहीं लगी?

  • बालाश्रय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. क्या ये काम नहीं कर रहे?

Also Read: Ranchi News: दुर्गा पूजा के लिए प्रशासन तैयार, 10 जोन में बंटा शहर, सुरक्षा के लिए होगी ऐसी खास व्यवस्था

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें