Advertisement
कॉलेजों के 85 फीसदी तक बच्चे आइएससी में फेल
रांची : राज्य के कुछ अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के 85 फीसदी तक परीक्षार्थी इस बार इंटर की परीक्षा में फेल हो गये हैं. रांची में जेएन कॉलेज धुर्वा से इंटर साइंस की परीक्षा में 64 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 55 फेल हो गये. मांडर कॉलेज से 26 में से 21 परीक्षार्थी इंटर साइंस की […]
रांची : राज्य के कुछ अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के 85 फीसदी तक परीक्षार्थी इस बार इंटर की परीक्षा में फेल हो गये हैं. रांची में जेएन कॉलेज धुर्वा से इंटर साइंस की परीक्षा में 64 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 55 फेल हो गये. मांडर कॉलेज से 26 में से 21 परीक्षार्थी इंटर साइंस की परीक्षा में फेल हो गये हैं. इसी तरह डोरंडा काॅलेज से 349 और एसएस मेमोरियल कॉलेज से 148 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे. पर इन कॉलेजों से क्रमश: 74 और 30 परीक्षार्थी ही पास हो पाये.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की जिम्मेदारी : राज्य में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की निगरानी की जिम्मेदारी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की है. पर अंगीभूत डिग्री कॉलेज में पढ़ाई होने के कारण यह विश्वविद्यालय के अधीन संचालित होता है. कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. यूजीसी ने डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई अलग करने का निर्देश दिया है. इसके बाद भी कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई हो रही है. राजधानी के कुछ कॉलेजों में पढ़ाई की व्यवस्था तो अलग कर दी गयी, पर संचालन डिग्री कॉलेज के माध्यम से ही किया जा रहा है. इंटर की पढ़ाई की जिम्मेदारी न विवि लेती है न ही सरकार कभी इसकी समीक्षा करती है.
जैक ने कराया था सर्वे
सर्वे में यह बात समाने आया थी कि कई अंगीभूत कॉलेजों में पढ़नेवाले विद्यार्थी बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए ही परीक्षा में शामिल होते हैं.
अलग से पढ़ाई की अनुशंसा की गयी थी
2016 में इंटर रिजल्ट की समीक्षा के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कमेटी बनायी थी. कमेटी ने डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई अलग करने की अनुशंसा की थी.
इंटर साइंस 2017 का रिजल्ट
कॉलेज परीक्षार्थी फेल पास
जेएन कॉलेज धुर्वा 64 55 09
मांडर कॉलेज 26 21 05
डोरंडा कॉलेज डाेरंडा 349 275 74
एसएस मेमोरियल कॉलेज 148 118 30
बिरसा कॉलेज खूंटी 128 98 30
सिमडेगा कॉलेज 54 43 11
रांची वीमेंस कॉलेज 731 499 232
केओ कॉलेज गुमला 371 253 118
वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर 569 386 183
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement