रांची: चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों की कंपनियां झारखंड पहुंचने लगी हैं. प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित जिलों को बीएसएफ की 21 कंपनियां उपलब्ध करायी गयी है. बीएसएफ के जवान 20 मार्च को संबंधित जिले में पहुंच जायेंगे.
चतरा पुलिस को सात, पलामू पुलिस को आठ और गढ़वा पुलिस को बीएसएफ की छह कंपनी उपलब्ध करायी गयी है. हजारीबाग जिला पुलिस को चुनाव संपन्न कराने के लिए आरपीएफ की दो कंपनियां उपलब्ध करायी गयी है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के 14 में से चार लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 10 अप्रैल को मतदान होने हैं. इनमें चतरा, कोडरमा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा क्षेत्र शामिल है. चतरा, पलामू और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र का 90 प्रतिशत मतदान केंद्र घोर नक्सल प्रभावित इलाके में पड़ता है.जिलों की पुलिस को उपलब्ध कराये गये फोर्स का इस्तेमाल चुनाव पूर्व नक्सलियों के खिलाफ चलाये जानेवाले अभियान में किया जायेगा.