रांची: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(सेबी) के लोकल ऑफिस का उदघाटन बुधवार को मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने किया. उदघाटन के अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि रांची में सेबी के शाखा खुलने से आम जनता को इसका लाभ होगा.
इस अवसर पर सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि सेबी ने आनेवाले दो वर्षो में विभिन्न स्थानों में इसकी 16 शाखा खोलने का निर्णय लिया है.
जिसमें रांची की शाखा एक है. शाखा का काम आम जनता के बीच वित्तीय जागरूकता और निवेश से संबंधित लोगों की जानकारी देना और शिकायतों का निबटारा करना है. श्री सिन्हा ने कहा कि सेबी के महत्व को बढ़ाने के लिए स्टेट लेबल कॉ ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक राजधानी में होगी.