Advertisement
झूठी कहानी गढ़ प्राथमिकी दर्ज करानेवाले समेत तीन गिरफ्तार
रुपये की लालच में दोस्तों के साथ मिल कर रची थी लूट की कहानी रांची : लालपुर पुलिस ने 94 हजार लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ प्राथमिकी दर्ज कराने के आरोप में मो असीम, मो शहनवाज उर्फ पप्पा उर्फ बाबू व मो जमीस उर्फ छोटू काे गिरफ्तार किया. पुलिस ने मो असीम की निशानदेही पर […]
रुपये की लालच में दोस्तों के साथ मिल कर रची थी लूट की कहानी
रांची : लालपुर पुलिस ने 94 हजार लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ प्राथमिकी दर्ज कराने के आरोप में मो असीम, मो शहनवाज उर्फ पप्पा उर्फ बाबू व मो जमीस उर्फ छोटू काे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने मो असीम की निशानदेही पर मो शहनवाज व मो जमीस के पास से 94 हजार रुपये बरामद कर लिया है. यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कौशल किशोर ने दी. घटना में प्रयुक्त एक बाइक व एक खिलौना पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है. शहनवाज व जसीम पेशे से एसी बनानेवाले मिस्त्री हैं. वे करबला चौक अली नगर में रहते हैं.
सिटी एसपी ने बताया कि मो असीम करबला चौक अलीनगर का रहनेवाला है. वह सोमवार को अपने मालिक राजेश कुमार गुप्ता का 94 हजार रुपये लेकर टैगोरहिल के समीप एक बैंक में जमा कराने जा रहा था. मो असीम ने पुलिस को बताया था कि वह जैसे ही मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम के पास पहुंचा, पिस्टल का भय दिखा कर अपराधियों ने रुपये लूट लिया.
अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने मो असीम की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मो असीम की संलिप्तता पर संदेह हुआ. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना में खुद की संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने बताया कि घटना में शवनवाज व जसीम भी शामिल थे. तब पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बुधवार को छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी आपस में मित्र है.
उन्होंने सोची-समझी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया था. छापेमारी टीम में लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह, चुटिया थाना प्रभारी ब्रज किशोर भारती, दारोगा बीबी कुजूर, हवलदार जयनंदन पासवान, सिपाही उज्जवल, चंद्र भानु प्रताप सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा व जोन टोपनो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement