Advertisement
खुद को बचाना है, तो पर्यावरण बचाना होगा
संस्था द्वारा पर्यावरण के संबंध में किये जा रहे कार्यों को देखा रांची/नामकुम : नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ कैलाश सत्यार्थी ने मंगलवार को सिदरौल स्थित युगांतर भारती का भ्रमण कर संस्था द्वारा पर्यावरण पर किये जा रहे कार्यों को देखा. उन्होंने कहा कि हमारे ऋृषि-मुनियों ने हजारों वर्ष पूर्व ही यह बताया था कि पांच […]
संस्था द्वारा पर्यावरण के संबंध में किये जा रहे कार्यों को देखा
रांची/नामकुम : नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ कैलाश सत्यार्थी ने मंगलवार को सिदरौल स्थित युगांतर भारती का भ्रमण कर संस्था द्वारा पर्यावरण पर किये जा रहे कार्यों को देखा. उन्होंने कहा कि हमारे ऋृषि-मुनियों ने हजारों वर्ष पूर्व ही यह बताया था कि पांच तत्वों से शरीर बना है तथा उनके गड़बड़ाने से यह बिगड़ जायेगा. उसी प्रकार आज इन्ही पांच तत्वों से हमारा पर्यावरण बना है व इसके गड़बड़ाने से पूरा संसार गड़बड़ा जायेगा.
उन्होंनें युगांतर भारती के हवा, पानी व मिट्टी पर किये जा रहे शोधों की सराहना करते हुए कहा कि हवा, पानी मिट्टी को बचाने से ही सब बचेंगे. अगर हमें अपने आप को बचाना है, तो इसके लिए सर्वप्रथम पर्यावरण को बचाना होगा. युगांतर भारती परिसर में डॉ कैलाश सत्यार्थी व उनकी धर्मपत्नी ने पौधारोपण भी किया. मौके पर मंत्री सरयू राय भी उपस्थित थे.
इससे पूर्व युगांतर भारती की अध्यक्ष मधु ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया. मौके पर आशिष शीतल, उमेश दास, पवन कुमार, मुकेश कुमार, वंदना सुरेन, सुनील सिंह, माधुरी सिन्हा, बजरंग कुमार, मुकेश सिंह, पुष्पा टोप्पो, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.
कैलाश सत्यार्थी के सम्मान में भोज
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी को राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने रात्रि भोज दिया. डोरंडा स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पद्मश्री अशोक भगत, मंत्री सीपी सिंह, डॉ नीरा यादव, राज पालिवार, रणधीर कुमार सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक नवीन जायसवाल, अनंत ओझा, अधिकारियों में अमित खरे, संजय कुमार, आरके श्रीवास्तव, सुखदेव सिंह, केके सोन, अाराधना पटनायक, राहुल शर्मा, हिमानी पांडेय, विनय चौबे, एमआर मीणा, अजय सिंह, बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल, बिनोवा भावे विवि के कुलपति डॉ रमेश शरण, रांची विवि कुलपति डॉ रमेश पांडेय सहित अन्य शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement