Advertisement
प्रभात खबर की ओर से प्रकाशित शौर्य गाथा स्कूली पाठ्यक्रम में
रांची : राज्य के स्कूली बच्चे झारखंड के शहीदों की वीरता की कहानी पढ़ेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. राज्य में पहली बार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पाठ्यपुस्तक तैयार की गयी है. कक्षा आठ के सामाजिक विज्ञान की पुस्तक […]
रांची : राज्य के स्कूली बच्चे झारखंड के शहीदों की वीरता की कहानी पढ़ेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. राज्य में पहली बार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पाठ्यपुस्तक तैयार की गयी है. कक्षा आठ के सामाजिक विज्ञान की पुस्तक आधुनिक भारत में झारखंड के शहीद नाम से एक अध्याय है. इसमें सेना में रहते हुए देश के लिए शहीद होनेवाले झारखंड के वीर जवानों की वीरता के बारे में बच्चों को बताया गया है.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस अध्याय को प्रभात खबर द्वारा वर्ष 2015 में प्रकाशित शौर्य गाथा (झारखंड के शौर्य पुरस्कार विजेताओं की दास्तां) नामक कॉफी टेबल बुक से लिया है. परिषद ने झारखंड के शहीदों की जानकारी के लिए शौर्य गाथा के प्रकाशक न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस लि. (प्रभात खबर ) के प्रति आभार जताया है. पुस्तक में झारखंड के आठ शहीदों के बारे में बताया गया है. लांस नायक अल्बर्ट एक्का, जॉन ब्रिटो किड़ाे, सूबेदार घामा उरांव, नायक विश्वा केरकेट्टा, सिपाही शंकर हेम्ब्रम, नायक जिदान बागे, लांस हवलदार तिफिल तिडू व ले. कर्नल संकल्प कुमार की शहादत के बारे में बच्चों को बताया गया है.
सरकारी स्कूलों में होती है पढ़ाई : सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार नि:शुल्क किताब देती है. राज्य सरकार द्वारा इससे पूर्व तक स्कूली बच्चों को एनसीआरटी की किताब दी जाती थी, जिसमें झारखंड के बारे में जानकारी नहीं होती थी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पहली बार झारखंड की संस्कृति, भाषा, खेल, सभ्यता, इतिहास, भूगोल को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है, ताकि बच्चों को अपने राज्य के इतिहास-भूगोल की जानकारी हो सके.
शहीदों के बारे में दी गयी जानकारी
लांस नायक अल्बर्ट एक्का : लांस नायक अल्बर्ट एक्का का जन्म 27 दिसंबर 1942 को गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड के जारी गांव में हुआ था. वर्ष 1971 की लड़ाई में अपनी बहादुरी के बल पर उन्होंने पाकिस्तानी फौज को तहस-नहस कर दिया था. लड़ाई में वे वीरगति को प्राप्त हुए. मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र की उपाधि से अलंकृत किया गया.
जॉन ब्रिटो किड़ो : जॉन ब्रिटो किड़ो का जन्म 22 अक्तूबर 1968 को सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर पंचायत में हुअा था. बिहार रेजिमेंट की तरफ से शांति सेना के रूप में उन्हें श्रीलंका भेजा गया था. 13 दिसंबर 1989 को शत्रुओं के साथ लड़ते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए. मरणोपरांत उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया.
सूबेदार घामा उरांव : सूबेदार घामा उरांव का जन्म पांच फरवरी 1968 को लोहरदगा में हुआ था. शांति सेना के रूप में वे श्रीलंका गये थे. उन दिनों श्रीलंका गृहयुद्ध से जूझ रहा था. वहां से लौटने के बाद 26 जनवरी 1991 को उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया. वर्ष 2007 में कश्मीर में जमीला पोस्ट पर आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वे शहीद हो गये.
नायक विश्वा केरकेट्टा : नायक विश्वा केरकेट्टा का जन्म पांच अगस्त 1964 को रांची नामकुम के खिजरी गांव में हुआ था. 20 अक्तूबर 1997 को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में वे शहीद हुए. उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.
सिपाही शंकर हेम्ब्रम : सिपाही शंकर हेम्ब्रम का जन्म 11 जून 1923 को दुमका के छुरीबादा गांव में हुआ था. 12 जून 1948 को दुश्मनों के साथ युद्ध करते हुए वे शहीद हो गये. मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
नायक जिदान बागे : नायक जिदान बागे का जन्म 18 जनवरी 1958 को गुमला के टाटी कुरकुरा में हुआ था. 27 फरवरी 1991 को पंजाब में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
लांस हवलदार तिफिल तिड़ू : लांस हवलदार तिफिल तिड़ू 28 मार्च 1994 को सोमालिया के किस्माऊ क्षेत्र में शांति मिशन के तहत अपने कार्य को अंजाम देते हुए शहीद हो गये. मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
ले. कर्नल संकल्प कुमार : ले. कर्नल संकल्प कुमार पांच दिसंबर 2014 को जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये. कर्तव्यपरायणता एवं अदम्य साहस के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement