गाजे-बाजे के साथ भक्त साईं बाबा की वेशभूषा में साईं भजन करते हुए अनंतपुर, अोवरब्रिज, तपोवन मंदिर रोड होते हुए तपोवन मंदिर गये अौर वहां पूजा-अर्चना के बाद पालकी यात्रा रेलवे कॉलोनी स्थित पूजा पंडाल में आकर समाप्त हुई.
पालकी यात्रा के बाद शाम में जागरण हुआ. इसके बाद साईं बाबा पर आधारित नाटक पेश किया गया. रविवार को दिन भर महाभोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं शाम में कई धार्मिक कार्यक्रम हुए. शनिवार को इस महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए रेल मंडल के डीआरएम एसके अग्रवाल, एडीआरएम विजय कुमार भी शामिल होने के लिए आये थे. उन्होंने बाबा से सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. संस्था के अध्यक्ष अमर कुमार ने कहा कि इसमें शामिल होने के लिए न सिर्फ रेलवे कॉलोनी बल्कि चुटिया सहित अन्य विभिन्न इलाकों से भक्त आये थे.