27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : बालू उठाव को लेकर विवाद, गयी चार की जान ठेकेदार समर्थकों ने पिता व दो पुत्र की हत्या की, लोगों ने मुंशी को मारा

गढ़वा : जिले के विशुनपुरा थाना के पीपरी गांव स्थित बांकी नदी घाट पर शुक्रवार सुबह 8.30 बजे बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में पिता-दो पुत्रों सहित चार लोगों की हत्या कर दी गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. मृतकों में जतपुरा निवासी उदय यादव (55) और उनके दो पुत्र क्रमश: निरंजन प्रसाद […]

गढ़वा : जिले के विशुनपुरा थाना के पीपरी गांव स्थित बांकी नदी घाट पर शुक्रवार सुबह 8.30 बजे बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में पिता-दो पुत्रों सहित चार लोगों की हत्या कर दी गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. मृतकों में जतपुरा निवासी उदय यादव (55) और उनके दो पुत्र क्रमश: निरंजन प्रसाद यादव (35), विमलेश यादव (30) और मुंशी सत्येंद्र सिंह (50) शामिल हैं.

सत्येंद्र सिंह नबीनगर के मोरया गांव का रहनेवाला था. घायलों में ठेकेदार का एक अन्य मुंशी धमनी गांव निवासी सुरेंद्र पाल एवं ट्रैक्टर चालक पीपरी गांव निवासी राहुल राम शामिल हैं. सुरेंद्र को इलाज के लिए नगरऊंटारी के ट्रामा सेंटर में भरती कराया गया है, जबकि राहुल का इलाज विशुनपुरा के एक निजी क्लिनिक में हो रहा है. चिकित्सकों के अनुसार, दोनों खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों ने 20 वाहनों में आग लगा दी.

ठेकेदार समर्थकों ने की फायरिंग: प्रत्यक्षदशियों के अनुसार, बालू उठाव के लिए हुए झड़प में ठेकेदार समर्थकों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से पिता और दो पुत्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गये और ठेकेदार के मुंशी सत्येंद्र सिंह को लाठी-डंडे और पत्थर से कूचकर मार डाला. हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क पर फेंक दिया. वहीं दूसरे मुंशी सुरेंद्र पाल को जिंदा जलाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया और ट्राॅमा सेंटर में भरती कराया. दो पोकलेन सहित 20 वाहन फूंक दिये. इसके बाद नन्हकू यादव के मकान में ठेकेदार के कार्यालय में आग लगा दी.
बालू उठाव को लेकर हुआ था विवाद: ग्रामीणों की मानें तो वे श्मशान घाट से बालू उठाव का विरोध कर रहे थे़ ठेकेदार के करीबी संजीत सिंह (पीपरी निवासी) के नेतृत्व में 10-12 लोग हथियारों के साथ पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों पर गोली चला दी. इधर ठेकेदार पक्ष के लोगों का आरोप है कि बालू उठाव के लिए वहां के मुखिया परिवार द्वारा लेवी की मांग की गयी थी़ लेवी नहीं देने के कारण विवाद हुआ़ ग्रामीणों ने पहले उनके लोगों पर हमला किया. बहरहाल पुलिस दोनों पक्षों की बातों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
जनवरी से हो रहा है बालू का उठाव : बांकी नदी बालू घाट पर जनवरी से बालू का उठाव हो रहा है़ इस बालू घाट का ठेका छत्तीसगढ़ निवासी धर्मवीर सिंह को मिला है. उनका काम संजीत सिंह देखता है.
मृतकों के नाम : जतपुरा निवासी उदय यादव (55 ) उसके दो पुत्र क्रमश: निरंजन प्रसाद यादव( 35 )और विमलेश यादव (30) शामिल हैं. मुंशी सत्येंद्र सिंह ( 50, नबीनगर) घायल: मुंशी सुरेंद्र पाल व ट्रैक्टर चालक राहुल राम
ग्रामीणों का आरोप
श्मशान घाट से बालू िकया जा रहा था उठाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें