हजारीबाग : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग में कहा कि एक जून से पंचायत मुख्यालय में जाति, आय और आवासीय प्रमाण-पत्र बनेंगे. जाति प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल,आय प्रमाण पत्र की वैधता एक साल होगी. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को कर्जन ग्राउंड में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पंचायत स्वयं सेवकों और 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सम्मेलन में कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बीडीओ, सीओ कार्यालय और प्रज्ञा केंद्र का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
अब जन सहयोग से होगा विकास : नौकरशाही हावी रहने के कारण विकास नहीं हुआ. अब जनसहयोग से विकास होगा. पहले भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था के कारण झारखंड की स्थिति खराब थी. पिछले ढाई वर्षों में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन दिया हूं.
मुखिया,पंचायत सेवक, स्वयं सेवक एवं अधिकारी गलत काम करेंगे, तो जेल जायेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जायेंगे, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. सम्मेलन के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 सूत्री के पदाधिकारी राजनैतिक कार्यकर्ता नहीं, सरकार के अंग हैं. पदाधिकारियों पर आरोप लगाने के बजाय पढ़-लिख कर योजनाओं का कार्यान्वयन अधिकारियों से करायें. इस मौके पर श्री दास ने कहा कि देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगानेवाले जवानों और नक्सलियों से लड़नेवाले जवानों को सैल्यूट करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने 153.45 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन किया. इस मौके पर चयनित जेई,ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं बेहतर कार्य करनेवाले स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, डॉ नीरा यादव, जानकी यादव, विधायक मनोज यादव, राज सिन्हा, राकेश प्रसाद, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा समेत सभी विभागों के प्रधान सचिव एवं प्रमंडल के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. डीसी रविशंकर शुक्ल ने चंदन का पौधा और पेंट माइ सिटी का मोमेंटो देकर अतिथियों का स्वागत किया.
जाति प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल होगी
कार्यकर्ता भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गये, तो बख्शे नहीं जायेंगे
प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बीडीओ, सीओ व प्रज्ञा केंद्र का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
20 सूत्री के पदाधिकारी सरकार के अंग हैं
पदाधिकारियों पर आरोप लगाने के बजाय पढ़-लिख कर योजनाओं का कार्यान्वयन करायें