21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनमुद्दा उठाना राजनीति है, तो हम राजनीति करेंगे : जायसवाल

रांची: जनसरोकार के मुद्दों को उठाना अगर राजनीति है, तो हां! हम राजनीति ही कर रहे हैं. ये बातें इंपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल और झारखंड नवनिर्माण मंच के संयोजक राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को कही. नेताद्वय डिस्टिलरी तालाब के निर्माण में हो रही अनियमितताओं के संबंध में जांच की मांग किये […]

रांची: जनसरोकार के मुद्दों को उठाना अगर राजनीति है, तो हां! हम राजनीति ही कर रहे हैं. ये बातें इंपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल और झारखंड नवनिर्माण मंच के संयोजक राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को कही. नेताद्वय डिस्टिलरी तालाब के निर्माण में हो रही अनियमितताओं के संबंध में जांच की मांग किये जाने पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर आमलोगों से अपने आवासीय परिसर में अविलंब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने को कहते हैं.

साथ ही जुर्माना लगाने की धमकी भी देते हैं. माना कि उन्हें शहर के गिरते जलस्तर की चिंता है, तो फिर पूरे शहर के तालाबों को सौंदर्यीकरण के नाम पर सुखा क्यों रहे हैं? उन्हें इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि इन तालाबों के सौंदर्यीकरण में देरी क्यों हो रही है? वर्तमान स्थिति यह है कि पूरे शहर का भूगर्भ जल पाताल में पहुंच गया है. ऐसे में हम काम में देरी और लापरवाही बरतने वाले संवेदक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो डिप्टी मेयर को परेशानी क्यों हो रही है?

मांस-मछली और सब्जी विक्रेताओं को कहीं और बसाये नगर निगम : नेताद्वय ने कहा कि किसके कहने पर डिस्टिलरी तालाब के सौंदर्यीकरण का डीपीआर बार बार बदला जा रहा है, यह जांच का विषय है. इस तालाब के बगल में धरती आबा बिरसा मुंडा का समाधि स्थल है, वहां से झारखंड के लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं और नियमतः भी ग्रीन लैंड एवं तालाब के ऊपर किसी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है, फिर डिप्टी मेयर क्यों ऐसे निर्माण की पैरोकारी कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि मांस-मछली और सब्जी विक्रेताओं के लिए नगर निगम मार्केट काॅम्प्लेक्स बनवाए हम इसका समर्थन करते हैं, लेकिन यह काम डिस्टिलरी तालाब की बजाय कहीं और किया जाये, तो बेहतर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें