रांची : रिम्स के मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. विद्यार्थियों को नया एकेडेमिक भवन मिलेगा, जिसका निर्माण अगले साल के अंत तक कर लिया जायेगा. भवन निर्माण का जिम्मा झारखंड भवन निर्माण निगम को दिया गया है. एजेंसी ने भवन को 18 माह में तैयार करने का आश्वासन दिया है. भवन को […]
रांची : रिम्स के मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. विद्यार्थियों को नया एकेडेमिक भवन मिलेगा, जिसका निर्माण अगले साल के अंत तक कर लिया जायेगा. भवन निर्माण का जिम्मा झारखंड भवन निर्माण निगम को दिया गया है. एजेंसी ने भवन को 18 माह में तैयार करने का आश्वासन दिया है. भवन को 42 करोड़ 09 लाख 69 हजार रुपये से तैयार किया जायेगा. भवन जी-फाइव होगा.
एकेडेमिक ब्लॉक का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को सुबह 10 बजे करेंगे. भवन में विद्यार्थियों के पढ़ने, खाने एवं अपने को फिट रखने की पूरी व्यवस्था होगी. पढ़ने के लिए दो लाइब्रेरी, चार लेक्चर थियेटर, तीन परीक्षा भवन सह ट्यूटोरियल हॉल, जिम एवं कैंटीन की व्यवस्था होगी. लाइब्रेरी व लेक्चर थियेटर अत्याधुनिक होगा, जिसको सेटेलाइट से जोड़ा जायेगा.
वर्तमान में लाइब्रेरी, लेक्चर थियेटर अलग-अलग बिल्डिंग में है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रिम्स का अपना परीक्षा भवन नहीं है, इसलिए एमबीबीएस की परीक्षाएं यहां संचालित नहीं हो पाती हैं. हालांकि, रिम्स को विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसमें परीक्षा भवन का उपयोग किया जायेगा.
मेकेनाइज्ड लाउंड्री का भी होगा उदघाटन
रिम्स में तैयार मेकेनाइज्ड लाउंड्री सहित चार नयी सेवाओं का मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को उदघाटन करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है. मेकेनाइज्ड लाउंड्री के साथ-साथ वाहन पार्किंग, 50 शवाें की क्षमता वाला शीतगृह एवं स्टेडियम का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा एकेडमिक ब्लॉक का शिलान्यास भी किया जायेगा.