27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित वेतन भुगतान के लिए सरकार की पहल, एक साल का वेतन एकमुश्त पीएल एकाउंट में जायेगा

रांची: विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को नियमित रूप से समय पर वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार ने सकारात्मक पहल की है. अब वेतन भुगतान कोषागार से नहीं, बल्कि आरटीजीएस के माध्यम से किया जायेगा. नियमित वेतन भुगतान के लिए विवि को वित्तीय वर्ष 2017-2018 के वेतन व पेंशन की एकमुश्त राशि पीएल एकाउंट […]

रांची: विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को नियमित रूप से समय पर वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार ने सकारात्मक पहल की है. अब वेतन भुगतान कोषागार से नहीं, बल्कि आरटीजीएस के माध्यम से किया जायेगा. नियमित वेतन भुगतान के लिए विवि को वित्तीय वर्ष 2017-2018 के वेतन व पेंशन की एकमुश्त राशि पीएल एकाउंट में डाल दी जायेगा. विवि प्रशासन जरूरत के मुताबिक प्रत्येक माह पीएल एकाउंट से वेतन व पेंशन के भुगतान के लिए राशि निकाल सकेगा. विवि खाता के माध्यम से शिक्षकों व कर्मचारियों को भुगतान करेंगे. उक्त बातें उच्च, तकनीकी शिक्षा व काैशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कही.

वे गुरुवार को नेपाल हाउस सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में कॉलेजों के प्राचार्य आगामी माह के वेतन भुगतान के लिए राशि की डिमांड विवि से करेंगे. विवि राशि की निकासी कर कॉलेजों को भेज देंगे. वेतन व पेंशन का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से करने की जिम्मेवारी कॉलेज प्रबंधनों पर होगी. इसी प्रकार विवि भी अपने मुख्यालय व स्नातकोत्तर विभागों के कर्मियों के वेतन का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे.

विधिवत नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों को ही वेतन भुगतान करने संबंधी पत्र पर सचिव ने कहा कि यह पत्र कोई पहली बार नहीं भेजा गया है. इस तरह का पत्र हमेशा भेजा जाता रहा है. सरकार अवैध तरीके से नियुक्त लोगों को वेतन भुगतान नहीं कर सकती है. उल्लेखनीय है कि विवि शिक्षकों व कर्मचारियों ने कोषागार के माध्यम से वेतन भुगतान का विरोध किया था. उनका कहना था कि कोषागार से वेतन का भुगतान करना झारखंड विवि अधिनियम-2000 के प्रावधानों का उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें