प्राथमिकी में वीसी के अलावा रजिस्ट्रार प्रोफेसर रतन कुमार डे, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजीत और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मयंक रंजन का नाम शामिल है. हालांकि मामले में आरोपी खुद को निर्दोष बता रहे हैं.
Advertisement
सुपरविजन के बाद सीयूजे के कुलपति सहित अन्य पर होगी कार्रवाई
रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के वीसी नंदकुमार यादव सहित चार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में एसटी थाना में दर्ज केस का सुपरविजन होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा के बताया कि सुपरविजन के दौरान अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर आरोप सही पाये […]
रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के वीसी नंदकुमार यादव सहित चार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में एसटी थाना में दर्ज केस का सुपरविजन होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा के बताया कि सुपरविजन के दौरान अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर आरोप सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि सीयूजे की एक शिक्षिका ने तीन मई को सिटी एसपी के पास शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच की जिम्मेवारी एससी-एसटी थाना को सौंपी गयी थी.
सीयूजे के वीसी पर कार्रवाई की मांग
शिल्पी मुरमू मामले में आदिवासी वीमेंस नेटवर्क की एलिना होरो, प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन की वंदना टेटे व नारी संवाद की रेणु दीवान ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी व उनके समर्थकों की भर्त्सना की है़ उन्होंने दोषियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement