रांची: राज्य में इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 25 मार्च से शुरू होगा. पहले चरण में इंटरमीडिएट विज्ञान व वाणिज्य की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होगा. कला की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू होगा. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 21 मार्च से शुरू होगा.
मैट्रिक के लिए राज्य भर में 37 और इंटरमीडिएट के लिए 31 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. शुक्रवार को संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और मूल्यांकन केंद्र निदेशकों की बैठक जैक सभागार में हुई. जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण ने मूल्यांकन को लेकर सभी केंद्र निदेशकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि निदेशकों को निर्देशिका उपलब्ध करायी गयी है. मैट्रिक गणित के प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या 25 के अथवा में पूछे गये प्रश्न की छपाई में कुछ परीक्षा केंद्रों से गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जैक ने इसकी जांच करायी. जैक ने निर्णय लिया है कि अथवा वाले प्रश्न को जो परीक्षार्थी बनाने का प्रयास किये हैं, उनको पूरा अंक दिया जायेगा. मौके पर जैक के सचिव सुशील राय, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
स्टेपवाइज करे मूल्यांकन
मूल्यांकन केंद्र निदेशक को स्टेपवाइज मूल्यांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है. जिस प्रश्न का परीक्षार्थी ने आंशिक जवाब सही दिया है, उसके लिए भी अंक देने का प्रावधान है. उल्लेखनीय है कि झारखंड में मैट्रिक व इंटर में सीबीएसइ पाठयक्रम लागू है. सीबीएसइ पाठयक्रम के अनुरूप स्टेपवाइज मूल्यांकन का प्रावधान है. राज्य में इंटर का रिजल्ट खराब होने का एक कारण स्टेपवाइज मूल्यांकन का नहीं होना है.
मोबाइल के प्रयोग पर रोक
मूल्यांकन के दौरान केंद्र पर परीक्षकों द्वारा मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है. मूल्यांकन कार्य में लगाये गये सभी शिक्षकों को निर्धारित तिथि को योगदान देने को कहा गया है. मूल्यांकन के दौरान परीक्षक एक कमरे से दूसरे कमरे में नहीं जायेंगे. निर्देश दिया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर उच्च विद्यालय में कक्षा लेने वाले मध्य विद्यालय के शिक्षकों को भी मूल्यांकन कार्य में लगाया जा सकता है.
चुनाव के लिए मिलेगी छुट्टी
मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से मूल्यांकन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल को पत्र लिखा गया है. मूल्यांकन कार्य में लगाये गये शिक्षकों को आवश्यकता अनुरूप चुनाव कार्य के लिए छुट्टी देने को कहा गया है. मूल्यांकन के दौरान ही शिक्षकों को चुनाव के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाना है.