27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना कोर्स वर्क के अब नहीं जारी होंगे पीएचडी रिजल्ट

कई विषयों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल करने का निर्णय रांची : रांची विवि में अब पीएचडी का रिजल्ट तभी जारी होगा, जब उम्मीदवार पीएचडी कोर्स वर्क करने का सर्टिफिकेट विवि में जमा करेंगे. विवि परीक्षा बोर्ड ने शनिवार को इस संबंध में निर्णय लिया है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में […]

कई विषयों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल करने का निर्णय
रांची : रांची विवि में अब पीएचडी का रिजल्ट तभी जारी होगा, जब उम्मीदवार पीएचडी कोर्स वर्क करने का सर्टिफिकेट विवि में जमा करेंगे. विवि परीक्षा बोर्ड ने शनिवार को इस संबंध में निर्णय लिया है.
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि भविष्य में अब पीएचडी कोर्स वर्क करने के बाद ही वायवा होगा. यूजीसी नियमानुसार कोर्स वर्क करना आवश्यक है. बैठक में एमबीबीएस के एक छात्र रोबिंसन तिग्गा के पार्ट वन में प्रैक्टिकल में फेल होने के मुद्दे पर विचार किया गया. विवि ने नियमानुसार प्रैक्टिकल में भी ग्रेस देने के नियम का हवाला देते हुए छात्र को ग्रेस देकर उत्तीर्ण करने का निर्णय लिया. चार्टर्ड एकाउंटेंट के वैसे विद्यार्थी, जिन्हें 55 प्रतिशत से कम अंक आये हैं, उन्हें भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल करने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गयी.
बैठक में बताया गया कि वैसे विद्यार्थी जिन्हें ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक आये हों अौर सीए उत्तीर्ण हैं, तो उन्हें स्नातकोत्तर के समक्ष मानते हुए पीएचडी की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि इसके लिए निर्धारित गाइडलाइन प्राप्त करने की जिम्मेवारी परीक्षा नियंत्रक को दी गयी है.
उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिये जायेंगे. बैठक में म्यूजिक विषय के विद्यार्थियों को भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी. वैसे विद्यार्थी रांची विवि में परफॉर्मिंग आर्ट में पीएचडी कर सकते हैं. इसके अलावा लाइफ साइंस, इनवायरमेंटल साइंस, बायोसाइंस, जियो इनफॉरमेटिक्स विषय को भी पीएचडी कोर्स में शामिल किया गया. इन विषयों के विद्यार्थियों को बॉटनी व जूलॉजी विषय में शामिल किया गया है.बैठक में प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा सहित सभी डीन व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें