Advertisement
स्कूलों में कल से चलेगा मेरा आधार मेरा खाता अभियान
सभी डीएसइ को आवश्यक कार्रवाई का दिया गया निर्देश रांची : राज्य भर के सभी सरकारी विद्यालयों में आठ मई से 13 मई तक मेरा आधार मेरा खाता अभियान चलाया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया […]
सभी डीएसइ को आवश्यक कार्रवाई का दिया गया निर्देश
रांची : राज्य भर के सभी सरकारी विद्यालयों में आठ मई से 13 मई तक मेरा आधार मेरा खाता अभियान चलाया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. परियोजना निदेशक मुकेश कुमार सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालिका आवासीय विद्यालय और विशेष कोटि के आवासीय विद्यालयों में सभी बच्चों के खातों को आधार से जोड़ें. इस कार्य में पारा शिक्षकों को लगाने का निर्देश दिया गया है.
पहले चरण के इस अभियान की धीमी प्रगति की वजह से दूसरे चरण का अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्तर पर अभियान की रूपरेखा उपायुक्त तय करेंगे. सभी विद्यालयों में तय लक्ष्य के अनुसार आधार से बैंक खातों को जोड़ा जायेगा. विद्यालय प्रबंधन समिति और मुखिया को बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. इससे लाभुकों को आधार पंजीकरण कराने और बैंकों में खाता खोलने के लिए जागरूक भी किया जायेगा.
प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी यह बैठक करेंगे.बैंकों, प्रज्ञा केंद्रों और स्थायी नामांकन केंद्रों और आधार पंजीकरण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने का जिम्मा भी उपायुक्तों को दिया गया है. जिन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड और बैंक खातों का सीडिंग हो गया है, उसकी रिपोर्ट परियोजना कार्यालय भेजने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement