Advertisement
अपग्रेड स्कूलों में पद सृजन का 15 मई तक मांगा प्रस्ताव
रांची : राज्य के अपग्रेड प्राथमिक व मध्य विद्यालय में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पद सृजित होगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से इस संबंध में 15 मई तक प्रस्ताव देने को कहा है. वैसे विद्यालयों में ही पद सृजन का प्रस्ताव […]
रांची : राज्य के अपग्रेड प्राथमिक व मध्य विद्यालय में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पद सृजित होगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से इस संबंध में 15 मई तक प्रस्ताव देने को कहा है. वैसे विद्यालयों में ही पद सृजन का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है, जहां बच्चों की औसत उपस्थिति प्रतिदिन कम से कम एक सौ है.
प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांच व मध्य विद्यालय में कक्षा छह से आठ में बच्चों की उपस्थिति की जांच करने को कहा गया है. शिक्षा सचिव ने यह निर्देश प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी. जिला शिक्षा अधीक्षक को सौ फीसदी स्कूलाें में मध्याह्न भोजन संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया.
सभी स्कूलों में एसएमएस के माध्यम से मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट देने को कहागया है. जिन स्कूलों द्वारा रिपोर्ट अब तक एसएमएस के माध्यम से नहीं भेजी जा रही है, वहां जल्द से जल्द इसे शुरू करने को कहा गया. विभाग द्वारा जिलों को दी गयी राशि समय पर स्कूलों को उपलब्ध कराने को कहा गया. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया.
इसके लिए स्कूलों की जांच कर जल्द कार्रवाई करने को कहा गया. 25 फीसदी बीपीएल बच्चों का नामांकन भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक मुकेश कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement