28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की अधिकतर दवा दुकानों में नहीं है पॉश मशीन की सुविधा

रांची : केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक कैशलेस व्यवस्था को लागू करने की बात कर रही है, लेकिन दुकानदार ही कैशलेस नहीं होना चाहते हैं. अगर बात दवा दुकानों की हाे, तो यहां इस व्यवस्था को लागू कराना सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. राजधानी के अधिकांश दवा दुकानों में पॉश मशीन (प्वाइंट ऑफ […]

रांची : केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक कैशलेस व्यवस्था को लागू करने की बात कर रही है, लेकिन दुकानदार ही कैशलेस नहीं होना चाहते हैं. अगर बात दवा दुकानों की हाे, तो यहां इस व्यवस्था को लागू कराना सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. राजधानी के अधिकांश दवा दुकानों में पॉश मशीन (प्वाइंट ऑफ सेल मशीन) की सुविधा नहीं है. ऐसे में दुकानों में दवा लेने पहुंचे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इस अव्यवस्था के बीच कई बार दवा दुकानदारों और ग्राहकों के बीच लंबी बकझक भी चलती है. दवा दुकानदार नगद पैसा लेने पर अड़े रहते हैं, जबकि ग्राहकों का तर्क होता है कि जब पूरा देश कैशलेस हो रहा है, तो अाप कार्ड से पैसा क्यों नहीं ले सकते हैं. दवा लेने की विवशता के कारण लोगों को दवा दुकानदारों के आगे झुकना ही पड़ता है. मंगलवार को एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जब एक ग्राहक व दवा दुकानदार के बीच कार्ड से पैसा को लेकर काफी बकझक हो गयी.
रिम्स के आसपास दुकानों में सबसे ज्यादा समस्या : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पूरे राज्य ही नहीं पड़ोसी राज्य बंगाल व छत्तीसगढ़ के मरीज भी आते हैं. गंभीर स्थिति होने पर मरीज के परिजन नगद पैसा नहीं ले कर आते हैं. डॉक्टर द्वारा लिखी दवा लेने के लिए जब परिजन दवा दुकानों पर जाते है, तो दुकानदार कार्ड से पैसा नहीं लेते हैं. एटीएम से भी पैसा नहीं मिलने पर परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये हाल है
कैशलेस व्यवस्था लागू कराने पर जोर दे रही हैं केंद्र आैर राज्य सरकारें
राजधानी के दवा दुकानदार कार्ड से पेमेंट लेने के झंझटों से रहना चाहते हैं दूर
कार्ड से पैसा न लेने पर दवा दुकानदारों व ग्राहकों में अक्सर होती है बकझक
दवा दुकानों पर कैशलेश सुविधा के लिए पॉश मशीन तो होनी ही चाहिए, लेकिन महीनों से मशीन खराब होने के बावजूद भी संबंधित बैंक इसे दुरुस्त नहीं कराते हैं. कई बार नेटवर्क की समस्या होती है. एसोसिएशन सभी दवा दुकानों को पॉश मशीन रखने का आग्रह करेगा.
अमर कुमार, महासचिव,
झारखंड ड्रगिस्ट एंड कमिस्ट एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें