रांची: लिंग समानता, महिला सशक्तीकरण व लड़कियों की घटती स्थिति पर गुरुवार को डोरंडा महाविद्यालय के विज्ञान भवन में निबंध व स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्लान इंडिया व आइडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया. इसमें डोरंडा कॉलेज व निर्मला कॉलेज की 186 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.महाविद्यालय के प्राचार्य डा सीताराम साहू ने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया.
शुक्रवार 14 मार्च को वन विभाग के सामुदायिक भवन में दिन के दस बजे से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें कुलपति डा एलएन भगत,उप कुलपति, महिला आयोग की अध्यक्षा महुआ माजी सहित अन्य उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम के आयोजन में डा ब्रजेश कुमार,विराट कुमार सहित अन्य का सहयोग रहा.