Advertisement
आर-पार की लड़ाई होगी एकजुट हो विपक्ष : झाविमो
तीन मई को सरकार के खिलाफ बनेगी आंदोलन की रणनीति, जनविरोधी नीतियों का होगा विरोध रांची : पूर्व मंत्री व झाविमो के महासचिव बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में गलत तरीके से जमीन का अधिग्रहण हो रहा है़ गरीब किसानों की जमीन जबरन ली जा रही है़ केवल गोड्डा में अडाणी पावर की […]
तीन मई को सरकार के खिलाफ बनेगी आंदोलन की रणनीति, जनविरोधी नीतियों का होगा विरोध
रांची : पूर्व मंत्री व झाविमो के महासचिव बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में गलत तरीके से जमीन का अधिग्रहण हो रहा है़ गरीब किसानों की जमीन जबरन ली जा रही है़ केवल गोड्डा में अडाणी पावर की बात नहीं है, पूरे राज्य की लड़ाई है़ झाविमो आर-पार की लड़ाई लड़ेगा़
यह झारखंडियों की लड़ाई है़ विपक्षी दलों और संघर्षशील संगठनों को एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी होगी़ श्री तिर्की पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ मौके पर पार्टी के सचिव सरोज सिंह भी मौजूद थे़ श्री तिर्की ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत प्रदीप यादव पर कार्रवाई हुई है़ सरकार गरीबों की आवाज दबाना चाहती है़ 200 पंचायत के लोग गोड्डा में अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं.
वहां के रैयत विरोध में हैं, लेकिन फर्जी केस किया जा रहा है़ झाविमो नेता ने कहा कि पार्टी के एक आंदोलनकारी कैलाश यादव की पत्नी का निधन हो गया़ जेल में बंद होने के कारण वह अंत्येष्टि में नहीं जा सके़ पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से अंत्येष्टि हुई़
प्रदीप यादव अपने चचेरे दादा के श्राद्ध कर्म में शामिल नहीं हो सके़ श्री तिर्की ने कहा कि तीन मई को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक होगी़ इसमें राज्य के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा होगी़ राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाने की रणनीति बनेगी़ गांव-गांव तक आंदोलन को पहुंचाया जायेगा़ झारखंड विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ पार्टी चुप बैठनेवाली नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement