23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क योजना को पेंडिंग रखने वालों को जून तक का समय

समय से काम नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई : मुख्य सचिव रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने ग्रामीण सड़क की योजनाअों को पेंडिंग रखनेवाली एजेंसियों को जून तक का समय दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर तय समय से काम पूरा नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पहले भी एजेंसियों को […]

समय से काम नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई : मुख्य सचिव
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने ग्रामीण सड़क की योजनाअों को पेंडिंग रखनेवाली एजेंसियों को जून तक का समय दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर तय समय से काम पूरा नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पहले भी एजेंसियों को मुख्य सचिव ने हिदायत थी. उन्होंने कहा था कि काम नहीं करनेवाली केंद्रीय एजेंसियों के बारे में केंद्र सरकार को लिखाजायेगा. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद एजेंसियों ने तेजी से काम शुरू किया है.
मुख्य सचिव ने कहा कि उनके कार्यों की लगातार मॉनिटिरंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की एजेंसी झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अॉथोरिटी के साथ ही एनपीसीसी, एनबीसीसी, एचएससीएल व इरकॉन के पास भी काफी काम हैं. सबसे ज्यादा पेंडिंग काम जेएसआरआरडीए के पास है. उसके पास 4549 किमी सड़क लंबित है. वहीं एनपीसीसी व एनबीसीसी को भी लगातार काम पूरा करने के लिए कहा जा रहा है.
एनपीसीसी के पास 1419 व एनबीसीसी के पास 237 किमी सड़क का काम है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. कई काम ऐसे हैं, जो 2009-10 में शुरू कराये गये थे, तब से काम पूरा नहीं हुआ है. बड़ी संख्या में ठेकेदारों को काम पूरा नहीं करने के कारण डिबार भी किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें