Advertisement
कर्म करो, फल की चिंता न करो को मूलमंत्र बताया
सिल्ली : राज्यपाल ने गुरुवार को कस्तूरबा विद्यालय सिल्ली का निरीक्षण किया. बच्चियों के रहने व खाने की जानकारी ली. उनकी पढ़ाई व अन्य गतिविधियों से अवगत हुईं. बच्चियों ने भी उनसे सवाल किये. पूछा, आप जीवन में यहां तक कैसे पहुंचीं. राज्यपाल ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंच पाऊंगी. […]
सिल्ली : राज्यपाल ने गुरुवार को कस्तूरबा विद्यालय सिल्ली का निरीक्षण किया. बच्चियों के रहने व खाने की जानकारी ली. उनकी पढ़ाई व अन्य गतिविधियों से अवगत हुईं. बच्चियों ने भी उनसे सवाल किये. पूछा, आप जीवन में यहां तक कैसे पहुंचीं. राज्यपाल ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंच पाऊंगी. गीता में लिखा है कर्म करते जाओ, फल की चिंता न करो.
उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि कुछ लोग अब भी बच्चियों को स्कूल नहीं भेजना चाहते, लेकिन कस्तूरबा की प्रतिभावान बच्चियों को देख कर अब ऐसे लोगों के भी विचार बदल रहे हैं. एक महिला शिक्षित होगी, तो पूरा समाज शिक्षित होगा. राज्यपाल ने कहा कि मैंने गरीबी को करीब से देखा है. सफलता के लिए अच्छा चरित्र, कड़ी मेहनत व सत्य के मार्ग पर चलना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement