21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को जिस गांव से निकली थी बारात सोमवार को उसी गांव से आठ अर्थियां उठीं

पिठोरिया सड़क हादसा. नगड़ी गांव में पसरा मातम, लोगों की आंखों से थम नहीं रहे थे आंसू रांची : नगड़ी गांव से रविवार को भगत उरांव की बारात रामगढ़ के गेगदा के लिए निकली थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. बाराती बस बीच रास्ते में ही पिठोरिका घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. […]

पिठोरिया सड़क हादसा. नगड़ी गांव में पसरा मातम, लोगों की आंखों से थम नहीं रहे थे आंसू
रांची : नगड़ी गांव से रविवार को भगत उरांव की बारात रामगढ़ के गेगदा के लिए निकली थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. बाराती बस बीच रास्ते में ही पिठोरिका घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 71 लोग घायल हो गये.
सोमवार को उसी नगरी गांव से आठ लोगों की अर्थी निकली. राहुल टोप्पो, चरन उरांव, लाला टोप्पो, मूसा टोप्पो, नीरज, बुद्धराम लोहरा, रोहन उरांव और सुदीप टोप्पो के शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा. लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था.
गांव से सात अर्थी (राहुल टोप्पो, चरन उरांव, लाला टोप्पो, मूसा टोप्पो, रोहन उरांव व सुदीप टोप्पो, बुद्धराम) एक साथ निकली. वहीं नीरज की अंतिम यात्रा (रविवार देर रात मौत होने के कारण शव देरी से गांव पहुंचा) बाद में निकली. इनमें से नीरज, राहुल टोप्पो, चरन उरांव, लाला टोप्पो, मूसा टोप्पो, रोहन उरांव व सुदीप टोप्पो का अंतिम संस्कार एक साथ एक ही चिता में नगड़ी स्थिति मसना में हुआ. वहीं बुद्धराम का अंतिम संस्कार गांव के ही दूसरे मसना में हुआ. अंतिम संस्कार में ग्रामीणों के अलावा पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई नेता शामिल हुए. लोगों ने बताया कि मृतकों में बुद्धराम लोहरा को छोड़ कर सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र थे. सुदीप व राहुल अपने परिवार की इकलौता संतान थे.
ज्ञात हो कि रविवार को नगड़ी गांव से भगत उरांव की बारात रामगढ़ के लिए निकली थी. भगत उरांव कार में सवार था. कार के पीछे एक स्कूल बस थी, जिसमें 100 से अधिक लोग सवार थे. बस पिठोरिया घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में बस में सवार सात लोगों की तत्काल मौत हो गयी थी. एक की मौत रिम्स में रविवार देर रात हो गयी. हादसे में करीब 71 लोग घायल हो गये.
घायलों के बयान पर पिठोरिया थाना में केस दर्ज
इस मामले में पिठोरिया थाना केस दर्ज किया गया है. घायलों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना के लिए बस चालक को जिम्मेवार ठहराया गया है. पुलिस के अनुसार, बस चालक व खलासी घटना के बाद से फरार है. उनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.
भगत उरांव ने बताया कि उसने हीरा सिंह नामक व्यक्ति से सात हजार रुपये में बस भाड़े पर लिया था. हीरा सिंह ने भगत उरांव को बताया कि बस मोंटफोर्ड स्कूल में चलती है. रविवार को स्कूल बंद रहती है. इसलिए बस रविवार को किराये पर ले जा सकते हैं. सोमवार की सुबह बस को लौटा देना होगा. पिठोरिया थाना प्रभारी चुनुवा उरांव ने बताया कि बस कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसके लिए यांत्रिक जांच करायी जायेगी.
अंचल कार्यालय कांके ने अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध करायी
कांके : अंचल कार्यालय कांके की ओर से मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी व जरूरी सामग्री उपलब्ध करायी गयी. सीओ प्रभात भूषण सिंह ने बताया कि मृतकों व घायलों को सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.अंतिम संस्कार में सुबोधकांत सहाय के अलावा, सुरेश कुमार बैठा, मदन कुमार महतो, महेश कुमार मनीष, गुलजार अहमद, संजर खान, विधायक डॉ जीतू चरण राम, सुनील फकीरा, सुमन कच्छप, झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य,समनुर मंसूरी, मुश्ताक आलम,अभिषेक राज हेरेंज, सुशीला एक्का, आजसू के अनिल टाइगर, राजेंद्र मुंडा राजन, उप प्रमुख मुकेश साहू, मुखिया अमित तिर्की, पंसस अख्तर हुसैन, जेवीएम के बंधु तिर्की, खालिद अहमद,सीओ प्रभात भूषण सिंह, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू आदि शामिल हुए. उपप्रमुख मुकेश साहू,सुबोध कांत सहाय, समाजसेवी सुरेश कुमार बैठा, सीसीएल के अधिकारी प्रवीण कुमार व बसंत उरांव व हुसीर गांव के ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार व घायलों के इलाज के लिए नकद राशि उपलब्ध करायी.
घायल नीरज टोप्पो की रिम्स में हुई मौत
रांची : पतरातू घाटी में बस पलटने से घायल हुए नगड़ी गांव के नीरज टोप्पो की मौत रविवार देर रात रिम्स के न्यूरो आइसीयू में हो गयी. नीरज को गंभीर चोट लगी थी. सिर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी थी. न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय ने बताया कि नीरज के सिर की हड्डी टूट कर धंस गयी थी. हम ऑपरेशन की प्लानिंग कर रहे थे. सोमवार को ऑपरेशन किया जाता, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दे दिया गया.
अन्य घायलों की स्थिति ठीक : रिम्स के आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी डी-वन,न्यूरो सर्जरी एवं सर्जरी आइसीयू में भरती मरीजों की स्थिति में पहले से सुधार हो रहा है. चिकित्सकों ने कहा कि गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए अगला 24 घंटा काफी क्रिटिकल है.
जिन्हें सामान्य चोट आयी है, वह पहले से बेहतर हैं. इधर, रिम्स प्रबंधन द्वारा खाने की विशेष व्यवस्था की गयी है. मरीजों के साथ परिजनों को भी भोजन दिया जा रहा है.
किस वार्ड में कितने भरती
आइसोलेशन वार्ड 23
सर्जरी डी-वन 23
न्यूरो सर्जरी 04
ट्राॅमा सेंटर 01
सर्जरी आइसीयू 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें