28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन ने किया है गुरुजी का अपमान : प्रवीण

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि हेमंत सोरेन कैसे लायक बेटे हैं, जिन्होंने 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पिता शिबू सोरेन के लिए दुमका सीट नहीं छोड़ी और बाद में पिता को दरकिनार कर खुद मुख्यमंत्री की कुरसी हथिया ली. उन्होंने कहा कि गुरुजी का अपमान रघुवर दास ने नहीं, […]

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि हेमंत सोरेन कैसे लायक बेटे हैं, जिन्होंने 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पिता शिबू सोरेन के लिए दुमका सीट नहीं छोड़ी और बाद में पिता को दरकिनार कर खुद मुख्यमंत्री की कुरसी हथिया ली. उन्होंने कहा कि गुरुजी का अपमान रघुवर दास ने नहीं, हेमंत सोरेन ने किया है. वह गुरुजी का नाम लेकर जनता को बरगलाना बंद करें.
श्री प्रभाकर ने कहा कि झामुमो को अटल विहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की चिंता करने की जरूरत नहीं. अटल-आडवाणी ने झारखंड राज्य दिया और भाजपा ही नहीं पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं. श्री प्रभाकर ने कहा कि अगस्त 2008 में शिबू सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. न तो उनके लिए सुपुत्र हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ी न ही बहू सीता सोरेन ने जामा सीट. अंततः उन्हें रमेश सिंह मुंडा की हत्या से खाली हुई सीट तमाड़ से लड़ना पड़ा और करारी हार के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा.
श्री प्रभाकर ने कहा कि हेमंत सोरेन ने न तो अपने वृद्ध पिता का ख्याल किया और न ही स्व मुंडा की विधवा का. उन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता. गुरुजी ने महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन किया था. उनके सम्मान में हेमंत ने नहीं बल्कि रघुवर दास ने महाजनी प्रथा खत्म करने के लिए कानून बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें