कोडरमा : कोडरमा से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे सात कछुआ गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से बरामद किया गया. वन विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली की उक्त ट्रेन से तस्करी के लिए सात छोटे-बड़े कछुआें को ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद परसाबाद में उक्त पैसेंजर ट्रेन से बोरे में बांध कर तस्करी के लिए ले जा रहे कछुआें को आरपीएफ ने बरामद कर लिया.
बरामद कछुआ को तिलैया डैम में छोड़ दिया गया है. हालांकि कछुआ किन लोगों द्वारा तस्करी कर ले जाया जा रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. मामला 21 अप्रैल की शाम की है. इस संबंध में अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन विभाग में मामला दर्ज किया गया. एसीएफ बीबी सिन्हा ने बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. उन्होंने बताया कि विदेशों में कछुआ की मांग काफी ज्यादा है और मुंह मांगे दाम पर इसे बेचा जाता है.
कछुआ से कई तरह की दवाइयां भी बनायी जाती है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व प्रभात खबर ने कोडरमा से कछुए की तस्करी बड़े पैमाने पर किये जाने से संबंधित खबर प्रकाशित किया था. मगर विभागीय उदासीनता के कारण इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गयी.