Advertisement
साफ-सफाई और पानी की समस्या पर मेयर ने की बैठक, अधिकािरयों को निर्देश, गली-मोहल्ले साफ रखें, ताकि मच्छर पैदा ही न हों
रांची : राजधानी में पानी की समस्या और साफ-सफाई को लेकर शुक्रवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में निगम सभागार में बैठक हुई. मेयर ने स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजधानी में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. गंदगी से संक्रामक रोग होने […]
रांची : राजधानी में पानी की समस्या और साफ-सफाई को लेकर शुक्रवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में निगम सभागार में बैठक हुई. मेयर ने स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजधानी में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. गंदगी से संक्रामक रोग होने की संभावना बढ़ गयी है. मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए शहर में फॉगिंग और स्प्रे किया जाये. गली, मोहल्लों व नालियों में व्याप्त गंदगी को साफ कराया जाये, जिससे मच्छर पैदा ही न हों.
मेयर ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो बरसात में समस्या अौर विकट हो जायेगी. ऐसे में अभी से सफाई पर ध्यान देने की अावश्यकता है. सात आठ सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाये. वहीं, वाटर बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि शहर में 305 स्थानों पर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति हो रही है. अब तक 553 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है. चापाकल मरम्मत के लिए कुल 10 टीम बनाई गई है. बैठक में सिटी मैनेजर, स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय, वाटर वोर्ड के सुबोध कुमार व सभी सुपरवाईजर मौजूद थे.
अतिक्रमण हटाते समय संयम रखें कर्मचारी
मेयर आशा लकड़ा ने नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों को अतिक्रमण हटाने के दौरान मारपीट नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने पर संयम रखे. उन्होंने निगम अधिकारियों को इंफोर्समेंट अफसरों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. गौरतलब है कि गुरुवार काे बिरसा चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement