रांची: बरियातू के रामेश्वर कॉलोनी स्थित कुमकुम नर्सिग होम के समीप तनुजा मुंडा के किरायेदार नरेंद्र कुमार (इलाहाबाद बैंक के सिक्यूरिटी मैनेजर) और संदीप ऑप्टिकल के संचालक संदीप गुप्ता के घर से मंगलवार को दिन दहाड़े अपराधी लाखों के गहने व नकदी की चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नरेंद्र कुमार घर के ग्राउंड फ्लोर व संदीप गुप्ता फस्र्ट फ्लोर में रहते हैं. दोनों के परिवार घर पर नहीं थे. शाम में जब दोनों का परिवार लौटा, तो देखा कि नरेंद्र कुमार के घर की खिड़की और ग्रिल टूटे हुए हैं. अपराधी उनके घर से दो हाथ घड़ी, एक सोने की चेन, और दो अंगूठी ले गये.
वहीं संदीप गुप्ता के घर में दरवाजा तोड़ कर घुसे और आलमारी, गोदरेज व सूटकेस तोड़ कर तीन लाख के जेवरात व 50 हजार रुपये नगद ले गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.