पिछले दिनों वह मुख्यमंत्री श्री दास से उनके एग्रिको स्थित आवास पर मिला था. आयुष ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया था कि फीस के अभाव में बार-बार उसकी पढ़ाई बाधित होती रही है. वह पढ़ना चाहता है. उसके माता-पिता नहीं हैं.
यदि आप (मुख्यमंत्री) फीस की राशि दे दें, तो वह छठी कक्षा की पढ़ाई पूरी कर सकेगा. आयुष के इस पत्र से भावुक मुख्यमंत्री ने अपने विवेकाधीन अनुदान से साल भर की फीस अदा करने का निर्देश दिया. गुरुवार को सीएम के एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में आयुष किशोर को इस वर्ष की फीस की राशि चेक के माध्यम से सौंपी गयी. इस दौरान आयुष को मुख्यमंत्री तक पहुंचने में सहयोग करनेवाले भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मणिंद्र चौधरी व अमरजीत सिंह राजा उपस्थित थे