डीसी की अनुशंसा के आलोक में रांची से धनबाद भेजे गये पत्र में विधायक को दुमका जेल शिफ्ट कराने का आदेश था. विधायक की मां व भाजपा नेताओं ने सरकार के पास शिकायत की थी सुरक्षा के मद्देनजर प्रताड़ित किया जा रहा है. दुमका जेल तो धनबाद से भी असुरक्षित है. विधायक को परेशान करने के लिए दुमका जेल भेजा जा रहा है. डीसी की ओर से सरकार को विधायक को रांची जेल भेजने की अनुशंसा पत्र मंगलवार को भेजा गया था. इसी आलोक में सरकार ने विधायक को रांची जेल शिफ्ट कराने का फैसला लिया है.
Advertisement
नीरज सिंह हत्याकांड : आज होटवार जेल शिफ्ट होंगे विधायक संजीव सिंह, प्रशासनिक तैयारी पूरी
धनबाद: गिरफ्तार झरिया विधायक संजीव सिंह को कड़ी सुरक्षा में गुरुवार को रांची स्थित होटवार जेल भेजा जा सकता है. धनबाद जेल से रांची जेल भेजने की डीसी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. डीसी की अनुसंशा के आलोक में विधायक को रांची जेल भेजने संबंधी गृह व कारा विभाग का […]
धनबाद: गिरफ्तार झरिया विधायक संजीव सिंह को कड़ी सुरक्षा में गुरुवार को रांची स्थित होटवार जेल भेजा जा सकता है. धनबाद जेल से रांची जेल भेजने की डीसी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. डीसी की अनुसंशा के आलोक में विधायक को रांची जेल भेजने संबंधी गृह व कारा विभाग का पत्र धनबाद डीसी व जेल अधीक्षक को मिल गया है. जिला पुलिस की ओर से बल उपलब्ध कराने के बाद विधायक को रांची भेजा जायेगा. कारा प्रबंधन की ओर से इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी गयी है.
11 अप्रैल से जेल में हैं संजीव: विधायक 11 अप्रैल से जेल में हैं. खुफिया विभाग ने धनबाद जेल में बंद विधायक पर विरोधियों से खतरे की आशंका जतायी है. विधायक पर पूर्व से ही खतरा है, जिस कारण उन्हें बाहर में अतिरिक्त सुरक्षा मिली हुई थी. अपने चचेरे भाई की हत्या का आरोप लगने के बाद से ही विधायक पर और खतरा होने की आशंका जतायी गयी थी. धनबाद जेल को विधायक के लिए असुरक्षित बताया गया है. विधायक पर संभावित खतरे की अंदेशा के मद्देनजर डीसी ने उन्हें दूसरे जेल शिफ्ट करने की अनुशंसा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement