Advertisement
गोली लगे युवक को इलाज के दौरान पुलिस ने लगायी हथकड़ी
रांची : हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर छोटा तालाब निवासी युवक मो वसीम बारी को शनिवार को गोली लगी थी. उस युवक को रिम्स में इलाज के दौरान हिंदपीढ़ी पुलिस ने हथकड़ी लगा दी है़ इससे उसके परिजन काफी नाराज हैं. वसीम बारी के पिता अब्दुल बारी का कहना है कि उनका पुत्र लड़ाई छुड़ाने गया […]
रांची : हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर छोटा तालाब निवासी युवक मो वसीम बारी को शनिवार को गोली लगी थी. उस युवक को रिम्स में इलाज के दौरान हिंदपीढ़ी पुलिस ने हथकड़ी लगा दी है़
इससे उसके परिजन काफी नाराज हैं. वसीम बारी के पिता अब्दुल बारी का कहना है कि उनका पुत्र लड़ाई छुड़ाने गया था. उसी क्रम में चांद ने गोली चलायी, जो उसके पैर में लग गयी़ फिर भी हिंदपीढ़ी पुलिस वसीम बारी के साथ अपराधी की तरह बर्ताव कर रही है़ उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक के नाम इस संबंध में एक आवेदन भी दिया है़
उन्होंने बताया कि गोटू नामक जिस व्यक्ति से उनका विवाद था, उसने भी हिंदपीढ़ी पुलिस को बयान दिया है कि बीच-बचाव में वसीम काे गोली लगी है, लेकिन हिंदपीढ़ी पुलिस वसीम को ही आरोपी मान रही है़
गौरतलब है कि मो वसीम को शनिवार की रात निजाम नगर छोटा तालाब के पास पैर में गोली लग गयी थी़ उसे रिम्स मेें भरती कराया गया था. रिम्स के ट्राॅमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है़ वहां उसके हाथ में हथकड़ी लगा कर बेड से अटैच कर दिया गया है़
इधर, इस संबंध में सिटी एसपी किशोर कौशल का कहना है कि गोटू नामक व्यक्ति ने हिंदपीढ़ी थाना में चांद, वसीम बारी, सद्दाम व एक अन्य के खिलाफ मारपीट व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि हथकड़ी लगाने से विवाद हो गया है, उसके बाद उसकी हथकड़ी खोलने का आदेश दिया गया है़ हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि वसीम बारी आरोपी है़ इसलिए पुलिस कस्टडी में उसका इलाज किया जा रहा है और उसे हथकड़ी लगायी गयी है़ गोली लगे होने के कारण उसे कैदी वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया है़ यदि कैदी वार्ड में उसे शिफ्ट कर दिया जायेगा, तो उसकी हथकड़ी खोल दी जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement