21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने की मुहिम तेज, आज शाम सात बजे कैंडल मार्च

रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम व बारी पार्क को बचाने की मुहिम तेज हो गयी है. शहर के प्रबुद्ध नागरिक व समाजसेवी पार्क व स्टेडियम को बचाने के लिए चरणबद्ध ढंग से आंदोलन चला रहे हैं. इसी सिलसिले में आज शाम सात बजे से कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. शहर में तेजी से बढ़ […]

रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम व बारी पार्क को बचाने की मुहिम तेज हो गयी है. शहर के प्रबुद्ध नागरिक व समाजसेवी पार्क व स्टेडियम को बचाने के लिए चरणबद्ध ढंग से आंदोलन चला रहे हैं. इसी सिलसिले में आज शाम सात बजे से कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. शहर में तेजी से बढ़ रहे अव्यवस्थित कंस्ट्रक्शन और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर जागरूक लोग सामने आये हैं. पिछले बुधवार को चिलचिलाती धूप में अब्दुल बारी पार्क से जयपाल सिंह स्टेडियम तक मानव श्ंखला बनायी गयी थी. इनमें शहर के प्रबुद्ध लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.प्रदर्शनाकारियों ने बारी पार्क में रवींद्र भवन के निर्माण को अविलंब रोकने की मांग की थी. वहीं जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम को खेल के मैदान में तब्दील करने की मांग की गयी थी.

इस विषय पर केंद्रित पूर्व की खबर पढ़ने व प्रभात खबर डॉट कॉम के फेसबुक लाइव कार्यक्रम को देखने के लिए नीचे के लिंक कोक्लिक करें :

प्रभात खबर फेसबुक लाइव में देखिये, जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाना क्यों जरूरी ?

आंदोलन में भाग ले रहे नागरिकों का मांग है कि राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य को बरबाद होने से बचाया जाये.साधारण जनता को सांस लेने की बची हुई जगहों को कंक्रीट की दीवार बना कर अवरूद्ध नहीं किया जाये.गौरतलब है कि अलग राज्य के निर्माण के बाद राजधानी रांची में तेजी से कंस्ट्क्शन गतिविधियां चल रही है. इस निर्माण कार्य का असर राजधानी के पर्यावरण पर पड़ रहा है. कई इलाकों में बच्चों के खेलने तक के जगह नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें