Advertisement
कार्यालयों को सरकारी भवनों में करें शिफ्ट : मुख्य सचिव
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी कार्यालयों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो सरकारी कार्यालय आवास में चल रहे हैं, उसे तत्काल सरकारी भवनों में स्थानांतरित किया जाये. जानकारी के मुताबिक कई सरकारी कार्यालय किराये के मकानों से संचालित हो रहे हैं. वहीं कुछ […]
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी कार्यालयों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो सरकारी कार्यालय आवास में चल रहे हैं, उसे तत्काल सरकारी भवनों में स्थानांतरित किया जाये. जानकारी के मुताबिक कई सरकारी कार्यालय किराये के मकानों से संचालित हो रहे हैं. वहीं कुछ कार्यालय को निजी या सरकारी आवासों से भी संचालित किया जा रहा है. ऐसी सूचना मिलने के बाद मुख्य सचिव ने यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने ऐसे कार्यालयों की विवरणी मांगी है.
उनके निर्देश के बाद भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव ने सभी कार्यपालक अभियंताअों पर इस संबंध में पूरी सूची के साथ रिपोर्ट मांगी है.
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी सदर अस्पतालों का जीर्णोद्धार करना है. मुख्य सचिव ने सदर अस्पतालों का जीर्णोद्धार तय समय में करने को कहा है. इस निर्देश के अनुपालन पर भी भवन विभाग ने सारे प्रमंडलों से रिपोर्ट मांगी है. यह पूछा गया है कि किस-किस सदर अस्पताल के जीर्णोद्धार पर क्या काम हुए हैं.
इसके साथ ही अनुमंडल कार्यालयों की मरम्मत व जीर्णोद्धार का भी निर्देश दिया है. यह भी कहा गया है कि सारे अनुमंडल कार्यालयों की स्थिति देखी जाये. जिनकी मरम्मत की जरूरत है या जिनका जीर्णोद्धार करना है, उसकी योजना तैयार की जाये. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से विमर्श कर प्राक्कलन तैयार करायें. पर उसके निर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement