28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीए लगाने में लापरवाही, रामगढ़ के डीसी व एसपी से पूछा गया स्पष्टीकरण

रांची: अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने में की गयी लापरवाही को लेकर गृह विभाग ने रामगढ़ के डीसी और एसपी से स्पष्टीकरण पूछा है. दोनों अधिकारियों से पूछा गया है कि लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार हैं. कैसे गुमला जेल में बंद अभियुक्त के नाम का सीसीए नोटिस रामगढ़ जेल प्रशासन को […]

रांची: अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने में की गयी लापरवाही को लेकर गृह विभाग ने रामगढ़ के डीसी और एसपी से स्पष्टीकरण पूछा है. दोनों अधिकारियों से पूछा गया है कि लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार हैं. कैसे गुमला जेल में बंद अभियुक्त के नाम का सीसीए नोटिस रामगढ़ जेल प्रशासन को भेजा गया.

किस परिस्थिति में बिना नोटिस दिये तीन अभियुक्तों को हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया गया. जिस कारण बोर्ड ने सरकार द्वारा अनुमोदित सीसीए के आदेश को संपुष्ट नहीं किया. उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिला प्रशासन ने 28 फरवरी को चार अभियुक्तों मो हसन, शेर मोहम्मद, इरफान अंसारी व इकरामुल अंसारी पर सीसीए लगाने की अनुशंसा गृह विभाग को भेजी थी. अनुशंसा में सभी का पता रामगढ़ जेल लिखा गया था.


सरकार ने विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए तीन मार्च को चारों पर सीसीए लगाने का आदेश जारी कर दिया. जिला प्रशासन ने चारों के खिलाफ सीसीए का नोटिस रामगढ़ जेल को भेजा. जेल प्रशासन ने यह कहते हुए नोटिस लौटा दिया कि अभियुक्त वहां बंद नहीं हैं. एक अप्रैल को हाइकोर्ट एडवाइजरी कमेटी की तिथि निर्धारित कर दी गयी. इस दौरान पता चला कि शेर मोहम्मद गुमला जेल में बंद था. वह जमानत पर छूट गया है. अन्य तीन अभियुक्त भी अलग-अलग जेलों में थे और जमानत पर छूट गये थे. इसका पता चलने के बाद रामगढ़ प्रशासन ने चारों को पकड़ने की कोशिश की. 31 मार्च को तीन अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ कर एडवाइजरी कमेटी की बैठक में पेश किया, जहां पर सभी ने बताया कि उन्हें तो कोई नोटिस ही नहीं मिला है. जिसके बाद कमेटी ने सीसीए को संपुष्ट करने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें