21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल के पूर्व सीइओ व डीजीएम पर 30 लाख हड़पने का आरोप

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के पूर्व सीइओ अनुतोष मैत्रा व वर्तमान डीजीएम (सत्कार व प्रबंधन) अजय कुमार द्वारा बीएसएल के एक सप्लायर का 30 लाख रुपये हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है. चास के गुरुद्वारा के निकट रहनेवाले सप्लायर जगमोहन सिंह जग्गी ने शुक्रवार को बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया […]

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के पूर्व सीइओ अनुतोष मैत्रा व वर्तमान डीजीएम (सत्कार व प्रबंधन) अजय कुमार द्वारा बीएसएल के एक सप्लायर का 30 लाख रुपये हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है. चास के गुरुद्वारा के निकट रहनेवाले सप्लायर जगमोहन सिंह जग्गी ने शुक्रवार को बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. साथ ही सेल चेयरमैन, बीएसएल विजिलेंस व सीबीआइ को भी पत्र भेज कर जांच की मांग की है.
मैत्रा की पुत्री की शादी में किया था खर्च : जगमोहन सिंह के अनुसार, वह विगत 42 वर्ष से बीएसएल के सत्कार व प्रबंधन विभाग में काम कर रहे हैं. पूर्व सीइओ अनुतोष मैत्रा ने अपनी पुत्री की शादी की व्यवस्था व मेहमानों के सत्कार का जिम्मा उन्हें दिया था. इस काम का भुगतान डीजीएम अजय सिंह के माध्यम से करने की बात कही थी.

पूर्व सीइओ के मौखिक आदेश पर उन्होंने 12 जुलाई 2012 से 10 नवंबर 2015 तक शादी के विभिन्न आयोजन, मेहमानों के सत्कार, विभिन्न फर्नीचर व अन्य सामान की खरीदारी में 30 लाख रुपया खर्च किया. वीआइपी के आने पर उनके सत्कार का सारा खर्च भी वहन किया. बाद में भुगतान के लिए श्री मैत्रा को लेटर भेज कर खर्च की जानकारी दी. पूर्व सीइओ ने डीजीएम व उनके साथ मीटिंग की. मीटिंग के बाद डीजीएम ने 20 जून 2016 तक भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद भी आज तक भुगतान नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें