इस तरह अब कचहरी से लेकर रातू रोड होते हुए बिजुपाड़ा, पिस्का मोड़ से इटकी रोड होते हुए बेड़ो के पहले पलमा व बिजुपाड़ा से कुड़ू तक की सड़क के फोर लेनिंग का काम हो सकेगा. तीनों योजनाअों का क्रियान्वयन नेशनल हाइवे अॉथोरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) के माध्यम से कराया जा रहा है. इन तीनों योजनाअों का टेंडर नवंबर में ही निकला था.
Advertisement
रातू रोड होगा चौड़ा टेंडर हुआ फाइनल
रांची : रातू रोड, इटकी रोड व कुड़ू रोड को फोर लेन करने का रास्ता साफ हो गया है. इन तीनों योजनाअों का टेंडर फाइनल हो गया है. तीनों योजनाअों के लिए कंपनियों का चयन एल वन के रूप में कर लिया गया है. अब इन कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किया जायेगा. फिर इन्हें काम […]
रांची : रातू रोड, इटकी रोड व कुड़ू रोड को फोर लेन करने का रास्ता साफ हो गया है. इन तीनों योजनाअों का टेंडर फाइनल हो गया है. तीनों योजनाअों के लिए कंपनियों का चयन एल वन के रूप में कर लिया गया है. अब इन कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किया जायेगा. फिर इन्हें काम आवंटित कर दिया जायेगा. इसके बाद कंपनियां काम शुरू कर देगी.
छह साल से लटका हुआ है मामला : रातू रोड चौड़ीकरण का मामला करीब छह साल से लटका हुआ है. सबसे पहले इसका काम एनएच प्रभाग के माध्यम से कराने की योजना बनी थी. इसके तहत केवल रातू रोड चौड़ीकरण की योजना थी. इसके लिए योजना को स्वीकृति भी दे गयी थी. बाद में योजना रद्द कर दी गयी. फिर दो बार एनएच प्रभाग की अोर से इसके लिए योजना तैयार हुई और केंद्र सरकार को भेजा गया. कई बार प्रयास के बाद यह तय हुआ कि एक नहीं, बल्कि तीन-तीन योजनाएं दी जायेगी और इसका काम एनएचएआइ के माध्यम से होगा. इसका फैसला हुए भी करीब छह माह हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement