रांचीः राजधानी में रविवार को सिविल कोर्ट में विभिन्न पदों में बहाली के लिए परीक्षा हुई. आजसू पार्टी के प्रदेश महासचिव तिलेश्वर साहू की शनिवार को हुई हत्या के विरोध में झारखंड बंद के कारण बस व ऑटो नहीं चलने के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सिविल कोर्ट में विभिन्न पदों में बहाली के लिए परीक्षा का केंद्र रांची के विभिन्न केंद्रों में बनाया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में बाहर से परीक्षार्थी आये थे. इस कारण ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ रही.दिन में काफी संख्या में परीक्षार्थी रांची-पटना जन शताब्दी में सवार हो गये थे. जिन्हें बाद में खाली कराया गया. वहीं वनांचल एक्सप्रेस,स्वर्ण जयंती, एक्सप्रेस, हटिया-पटना, वाराणसी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में इनकी भीड़ रही. मालूम हो कि रविवार को रांची में बंदी के कारण काफी संख्या में परीक्षार्थी ट्रेन से ही परीक्षा देने के लिए आये थे.
हालांकि बंद के दौरान इन परीक्षार्थियों को आवागमन में बाधा की कोई सूचना नहीं है, लेकिन परिवहन का साधन नहीं होने के कारण उनको सड़कों पर भटकते हुए देखा गया. सरकार की ओर से इन परीक्षार्थियों के लिए कोई विशेष बंदोबस्त नहीं किया गया था. रांची स्टेशन पर इन परीक्षार्थियों के कारण मेल व एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आरक्षित कम्पार्टमेंट में इन परीक्षार्थियों के घुसने की शिकायत पाकर उनको वहां से हटाया गया. हालांकि इन परीक्षार्थियों के कारण किसी तरह की अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली है.