21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपाल सिंह स्टेडियम व बारी पार्क को बचाने के लिए प्रदर्शन

12 अप्रैल को जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप बनायी जायेगी मानव शृंखला लोगों ने कहा कि अगर इस मैदान को बचाया नहीं गया, तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा रांची : बारी पार्क व जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के लिए रविवार को रांची के प्रबुद्ध नागरिकों ने रांची नगर निगम द्वारा […]

12 अप्रैल को जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप बनायी जायेगी मानव शृंखला
लोगों ने कहा कि अगर इस मैदान को बचाया नहीं गया, तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा
रांची : बारी पार्क व जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के लिए रविवार को रांची के प्रबुद्ध नागरिकों ने रांची नगर निगम द्वारा मेन रोड में आयोजित राहगीरी डे कार्यक्रम में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि शहर धीरे-धीरे कंक्रीट के मकड़जाल में उलझता जा रहा है.
ऐसे में बारी पार्क व जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने की जरूरत है. अगर आज इस मैदान को बचाया नहीं गया, तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा. बच्चों को खेलने-कूदने के लिए मैदान नहीं मिलेंगे. लोगों ने कहा कि एक ओर सरकार खेल को बढ़ावा देना चाहती है. दूसरी ओर मैदानों को खत्म करके कभी फुटपाथ दुकानदारों को बसाने, ताे कभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हॉल बनाने का निर्णय लिया जा रहा है. इसे अब रोकने की जरूरत है.
निर्णय लिया गया कि इस मैदान को बचाने के लिए 12 अप्रैल को जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. मौके पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह, योगेन ओझा, आरपी शाही, रामप्रसाद जालान, कनिष्क पोद्दार, पंकज पोद्दार, अंजय, एसडी सिंह, सिद्धांत जायसवाल, विनोद अग्रवाल, भरत अग्रवाल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें