रांची: चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डॉ आलोक शुक्ला का कहना है कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान मनी ट्रांजेक्शन पर विशेष नजर होगी. इसके लिए ज्यादा संख्या में चुनाव पर्यवेक्षक रखे जायेंगे. आयोग हर हाल में स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहता है. राज्य के सभी उपायुक्त व एसएसपी के साथ प्रेस वार्ता में भोजनावकाश के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में डॉ शुक्ला ने उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा: यहां कई इलाके उग्रवाद प्रभावित हैं. यहां चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर का उपयोग भी किया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि यहां राज्यसभा चुनाव में कैश के साथ लोग पकड़े गये थे.
डॉ शुक्ला ने कहा कि यहां अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा चेकनाका बनायें. कैश पैसे के ट्रांजेक्शन का हिसाब रखें. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव की तैयारी अच्छी है. इससे आयोग संतुष्ट है.
मीडिया क्लीपिंग्स के आधार पर भी कर सकते हैं कार्रवाई
अधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉ शुक्ला ने कहा कि चुनाव के आयोजन में मीडिया का सकारात्मक सहयोग लिया जा सकता है. अधिकारी मीडिया क्लीपिंग्स के आधार पर कार्रवाई कर सकते हैं. इसके लिए किसी औपचारिक शिकायत की जरूरत नहीं है. अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर दिन के प्रेस क्लीपिंग्स को आवश्य देखें. उसे समझने की कोशिश करें. पेड न्यूज के मामले में मीडिया के साथ-साथ उम्मीदवार को भी नोटिस देने का निर्देश दिया.
मतदान केंद्र से संपर्क बनाये रखने का निर्देश : डॉ शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र से नियमित संपर्क अधिकारी रहें. यह संपर्क माइक्रो ऑब्जर्बर, वीडियो कैमरा, स्टिल कैमरा, वेब कैम के माध्यम से हो सकता है. निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान चाहता है. मतदान केंद्रों पर मतदाता के लिए पीने का पानी, शेड, असमर्थ मतदाताओं के लिए रैंप की सुविधा रखने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केके सोन, ऑपरेशन सह नोडल अधिकारी एमएल मीणा, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी एके राव मौजूद थे.
विशेष कैंप का फायदा उठाने का आग्रह : डॉ शुक्ला ने नौ मार्च को मतदान केंद्र पर आयोजित विशेष कैंप का फायदा उठाने का आग्रह किया है. अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनका नाम छूट गया है, उनको जोड़ने की कोशिश करें. कहा कि बीएलओ निश्चित रूप से इस मौके पर उपस्थित रहें. मतदाता सूची पढ़ कर सुनाने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में फार्म-छह रखने का निर्देश दिया गया है. बीएलओ आम लोगों को फॉर्म भरने में मदद भी करेंगे. 10 दिनों के अंदर इस आवेदन का निष्पादन भी हो जायेगा. अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए प्रयास करें. जहां पिछले चुनाव में कम मतदान हुआ था, वहां विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र, स्वयं सहायता समूह, स्वयं सेवी संस्था, स्थानीय कलाकारों का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया. मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, रैली, मानव श्रृंखला आदि आयोजित करने का निर्देश दिया.