undefined
संगीत मानव मन की सबसे सुन्दर अभिव्यक्ति मानी जाती है. जब मन में कोमल भावनाएं पैदा होती है, तो संगीत का जन्म होता है. गाने के रूप में भावनाएं इजहार होती है. प्रेम अपने मातृभूमि के लिए तो यह अभिव्यक्ति लोकगीत के रूप में सामने आती है. पीढ़ियां इसे गुनगुनाती है. जानी -मानी समाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला ने एक कार्यक्रम में ‘ओहरे छोटानागपुर, तोंय हमर जनम भूमि रे’ गीत गुनगुनाया तो , वहां मौजूद भीड़ भी इसे गुनगुनगुनाने लगी. झारखंड की लोकसंस्कृति में गीत , संगीत और नृत्य की बेहद समृद्ध परंपरा रही है.