Advertisement
पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की याचिका पर सुनवाई
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में मंगलवार को पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की अोर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इस दाैरान राज्य सरकार की अोर से समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तिथि […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में मंगलवार को पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की अोर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इस दाैरान राज्य सरकार की अोर से समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तिथि तय की. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता अमित कुमार दास ने पक्ष रखा.
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी योगेंद्र साव ने अपने खिलाफ लगाये गये क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) को चुनौती दी है. उन्होंने प्रशासन के आरोपों को निराधार बताते हुए निरस्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि एनटीपीसी के लिए जबरन जमीन अधिग्रहण का बड़कागांव के लोग विरोध कर रहे हैं. वह ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनका साथ दे रहे हैं. प्रशासन उन्हें साजिश के तहत बदनाम करना चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement