Advertisement
जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा माहौल
चान्हो : रामनवमी के अवसर पर बजरंग दल ग्रामीण की ओर से मंगलवार को चान्हो में शोभायात्रा निकाली गयी. मांडर के सोसई आश्रम मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा सोनचीपी, बीजूपाड़ा, चान्हो, ओपा, बलसोकरा चौक, पतरातु, बेतलंगी होते हुए सोंस स्थित रामनवमी मेला मैदान तक गयी. इस दौरान बिडरा में हनुमान मंदिर का शिलान्यास व सोंस […]
चान्हो : रामनवमी के अवसर पर बजरंग दल ग्रामीण की ओर से मंगलवार को चान्हो में शोभायात्रा निकाली गयी. मांडर के सोसई आश्रम मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा सोनचीपी, बीजूपाड़ा, चान्हो, ओपा, बलसोकरा चौक, पतरातु, बेतलंगी होते हुए सोंस स्थित रामनवमी मेला मैदान तक गयी.
इस दौरान बिडरा में हनुमान मंदिर का शिलान्यास व सोंस स्थित मेला स्थल पर महावीरी पताका स्थापित किया गया. छोटन महली, प्रकाश यादव, अविनाश कुमार व प्रवीण सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी इस शोभायात्रा में मांडर व चान्हो के रामभक्त शामिल थे. शोभायात्रा के दौरान शांति व यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए एनएच-75 के प्रत्येक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह शिविर लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement