Advertisement
अपनी हार करीब देखकर झामुमो बौखलाया : प्रवीण
रांची : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि हार करीब देख झामुमो बौखला गया है. झामुमो का मीडिया को धमकाना तथा उसके खिलाफ प्राथमिकी करना शर्मनाक है. श्री प्रभाकर ने कहा कि शिबू सोरेन तथा हेमंत सोरेन लिट्टीपाड़ा में जहां भी जा रहे हैं, उन्हें दो सवालों का सामना करना पड़ रहा […]
रांची : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि हार करीब देख झामुमो बौखला गया है. झामुमो का मीडिया को धमकाना तथा उसके खिलाफ प्राथमिकी करना शर्मनाक है. श्री प्रभाकर ने कहा कि शिबू सोरेन तथा हेमंत सोरेन लिट्टीपाड़ा में जहां भी जा रहे हैं, उन्हें दो सवालों का सामना करना पड़ रहा है.
पहला विगत 40 वर्षों में क्या किया. दूसरा दिवंगत विधायक अनिल मुर्मू की पत्नी को टिकट क्यों नहीं दिया. शनिवार को कमलाघाटी पंचायत के बिंझा ग्राम में इन्हीं मुद्दों पर हेमंत सोरेन से तीखे सवाल दागे गये. भारी विरोध के बीच उन्हें वहां से जाना पड़ा. यह बात जब शाम में मीडिया और सोशल मीडिया में आयी, तो झामुमो ने कहा कि हेमंत सोरेन बिंझा गये ही नहीं थे.
शनिवार को ही गोपीकांदर के दुर्गापुर में शिबू सोरेन की सभा में स्व अनिल मुर्मू के भाई ने भी कई सवाल पूछ कर हंगामा किया. श्री प्रभाकर ने कहा कि झामुमो को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रह गया है, इसलिए वह अलोकतांत्रिक, अमर्यादित आचरण पर उतर आया है. श्री प्रभाकर ने आरोप लगाया कि इससे पहले झामुमो ने गांव-गांव जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को जगह जगह धमकाने तथा टकराव करने की कोशिश की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement