28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी: मुख्य सचिव ने सभी डीसी व एसपी को दिया निर्देश, संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग करायें, जुलूस का रास्ता नहीं बदलें

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि रामनवमी शोभायात्रा के मार्ग में पड़नेवाले सभी संवेदनशील स्थानों की बैरिकेडिंग की जाये. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि जुलूस का जो मार्ग तय है, उसमें किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया जाये. इसकी अनुमति किसी […]

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि रामनवमी शोभायात्रा के मार्ग में पड़नेवाले सभी संवेदनशील स्थानों की बैरिकेडिंग की जाये. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि जुलूस का जो मार्ग तय है, उसमें किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया जाये. इसकी अनुमति किसी भी हाल में नहीं दिया जाये.

इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों और चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि जुलूस-समारोह को देखते हुए संबंधित पहुंच पथों को भी दुरुस्त किया जाये.

डीजे वालों को देना होगा अंडरटेकिंग : मुख्य सचिव ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि डीजे सिस्टम से आमलोगों को कोई दिक्कत न हो. इसके लिए डीजे सिस्टम के मालिक या मैनेजर को अंडरटेकिंग देना होगा. जिन ही अखाड़ाधारियों को वह डीजे सिस्टम दे रहे हैं, उसकी जानकारी एसडीअो और थाना प्रभारी को देंगे. डीजे में कोई भी अश्लील, भड़काऊ या दूसरे धर्म के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला गाना नहीं बजाया जायेगा. हॉस्पिटल के सामने तेज आवाज में गाना नहीं बजाया जाेगा. अगर अंडरटेकिंग का पालन नहीं हुआ, तो प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा.
इधर, मुख्य सचिव ने कहा : अवैध बूचड़खाना तत्काल बंद हो
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से अवैध बूचड़खाना तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने पहले ही तीन दिनों के अंदर इसे बंद करने को कहा था. मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकार के आदेश के मुताबिक इसका पालन तुरंत हो. उन्होंने शराब व मीट दुकानों की बंदी के लिए भी कारगर कदम उठाने को कहा है. उन्होंने चेक पोस्ट पर सघन जांच कर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को कहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि पशु तस्करी व मांस के अवैध परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. उन्होंने उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में सभी राजमार्गों में शराब की बिक्री रोकने और इस आदेश का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें