Advertisement
गरमी में बिजली कटौती से शहरवासी परेशान
रांची: गरमी शुरू होते ही राजधानी में बिजली संकट शुरू हो गया है. रांची को कम बिजली मिलने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. राजधानी में 30 मार्च से बिजली कटौती हो रही है, जो शनिवार को भी जारी रही. इस वजह से कोकर, नामकुम, कांटाटोली, बूटी मोड़, सर्कुलर रोड, खेलगांव, रातू रोड, […]
रांची: गरमी शुरू होते ही राजधानी में बिजली संकट शुरू हो गया है. रांची को कम बिजली मिलने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. राजधानी में 30 मार्च से बिजली कटौती हो रही है, जो शनिवार को भी जारी रही. इस वजह से कोकर, नामकुम, कांटाटोली, बूटी मोड़, सर्कुलर रोड, खेलगांव, रातू रोड, अोरमांझी, इटकी रोड सहित बड़े इलाके में उपभोक्ता परेशान रहे.
शनिवार सुबह पांच बजे नामकुम ग्रिड से बिजली की कटौती शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही. इस सब-स्टेशन को 64 से लेकर 80 मेगावाट बिजली मिल रही है, जो मांग से लगभग 30 मेगावाट बिजली कम है. बार-बार बिजली कटने से संबंधित इलाकों के उपभोक्ता परेशान रहे. इससे पहले गुरुवार को सब-स्टेशन में लाइन की मरम्मत और सरहुल जुलूस के कारण बिजली काटी गयी थी. इस वजह से कोकर, सर्कुलर रोड सहित बड़े इलाके में दोपहर एक बजे से रात साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली नहीं मिली. हटिया ग्रिड को 130 की जगह 85 मेगावाट ही िबजली मिली.
उधर, हटिया ग्रिड से भी शुक्रवार
और शनिवार को बिजली की कटौती की गयी. शनिवार को 130-140 मेगावाट की जगह मात्र 85 मेगावाट बिजली मिली. जिस कारण शाम में 5.50 से 7.10 बजे तक कटौती की गयी. उधर गरमी शुरू होते ही तार टूटने व अन्य खराबी आने के कारण भी दिन व शाम में बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है.
कोशिश की जायेगी कि उपभोक्ताओं की शिकायत कम से कम हो. वहीं, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लाइन मरम्मत के लिए भी कम से कम समय तक बिजली आपूर्ति बंद रखें.
धनेश झा, महाप्रबंधक, रांची बिजली एरिया बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement