पहले उत्तराखंड के एक ही विवि में अकेले गढ़वा जिले के ही एक हजार से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं. इस मामले की जांच के लिए विभागीय अधिकारी उत्तराखंड जाने वाले हैं. वहीं कल्याण पदाधिकारी गढ़वा ने एक विद्यार्थी को अधिकतम सीमा 50 हजार के बजाय 2.65 लाख रुपये छात्रवृत्ति दे दी है. इस मामले में भी कार्रवाई होनी है.
Advertisement
बाहर पढ़नेवालों में गढ़वा के सर्वाधिक!
रांची: सत्र 2017-18 के लिए राज्य के करीब 3.92 लाख एससी, एसटी व अोबीसी विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मिलनी है, जिनकी पारिवारिक आय सालाना 2.5 लाख रुपये से कम है. कल्याण विभाग के तहत तकनीकी, व्यावसायिक तथा उच्च शिक्षा के लिए मिलनेवाली इस छात्रवृत्ति के लिए राज्य के संस्थानों में पढ़ रहे करीब 3.60 […]
रांची: सत्र 2017-18 के लिए राज्य के करीब 3.92 लाख एससी, एसटी व अोबीसी विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मिलनी है, जिनकी पारिवारिक आय सालाना 2.5 लाख रुपये से कम है. कल्याण विभाग के तहत तकनीकी, व्यावसायिक तथा उच्च शिक्षा के लिए मिलनेवाली इस छात्रवृत्ति के लिए राज्य के संस्थानों में पढ़ रहे करीब 3.60 लाख विद्यार्थी तथा बाहर पढ़ रहे करीब 32 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के योग्य पाया गया है.
राज्य में अध्ययनरत सर्वाधिक विद्यार्थी रांची जिले के हैं, जिन्हें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मिलनी है. उधर, राज्य के बाहर स्थित संस्थानों में पढ़ने का दावा करनेवाले सबसे अधिक विद्यार्थी गढ़वा जिले के हैं. गढ़वा जिले में छात्रवृत्ति से संबंधित कुछ अनियमितता भी सामने आ चुकी है, जिससे इस जिले पर विभाग का शक बढ़ा है.
बाहर पढ़नेवाले (घटते क्रम में)
जिला विद्यार्थी
गढ़वा 3883
रांची 2925
प.सिंहभूम 2891
पू.सिंहभूम 2408
गोड्डा 2212
बोकारो 2005
गिरिडीह 1648
धनबाद 1386
गुमला 1379
हजारीबाग 1371
सरायकेला 1337
सिमडेगा 1199
जिला विद्यार्थी
चतरा 1048
रामगढ़ 962
पलामू 840
दुमका 772
खूंटी 714
साहेबगंज 620
लातेहार 562
देवघर 510
पाकुड़ 504
लोहरदगा 423
कोडरमा 377
जामताड़ा 242
इस मामले में शक न सिर्फ जिले पर किया जा रहा है, बल्कि उन संस्थानों पर भी, जहां बच्चों ने नामांकन लिया है. हमारे जांच के दायरे में गढ़वा जिला व संस्थान दोनों हैं.
सीके सिंह, संयुक्त सचिव कल्याण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement