22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस उपचुनाव: गोपीकांदर व अमड़ापाड़ा में सीएम की चार सभाएं, बोले 2019 तक संताल परगना झामुमाे मुक्त

गोपीकांदर/अमड़ापाड़ा. लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपना चुनावी अभियान शुरू करते हुए चार चुनावी सभाएं की. गोपीकांदर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संताल परगना में संकट की असली जड़ झामुमो है. उन्होंने कहा : जनता को ईश्वर ने परिवर्तन का मौका दिया है. 2019 के चुनाव […]

गोपीकांदर/अमड़ापाड़ा. लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपना चुनावी अभियान शुरू करते हुए चार चुनावी सभाएं की. गोपीकांदर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संताल परगना में संकट की असली जड़ झामुमो है. उन्होंने कहा : जनता को ईश्वर ने परिवर्तन का मौका दिया है. 2019 के चुनाव तक संताल परगना झामुमो से मुक्त हो जायेगा.

सीएम ने कहा: झामुमो वंशवाद को मानने वाली व नारी का अपमान करने वाली पार्टी है. जब दुर्गा सोरेन का निधन हुआ, तो सीता सोरेन को इसलिए टिकट दिया गया, क्योंकि वह उस घर की बहू थी. वहीं, सुधीर महतो का निधन हुआ, तो उनकी पत्नी सविता महतो को झामुमो ने टिकट न देकर उस टिकट को बेच दिया. इसी तरह डॉ अनिल मुर्मू का निधन हुआ, तो उनकी पत्नी को भी टिकट नहीं दिया गया. सीएम ने कहा कि झामुमो माल बनाओ पार्टी बनकर रह गयी है. नारी का अपमान करने वाली पार्टी बन गयी है. जनसभा में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, स्व डॉ अनिल मुर्मू की पत्नी युनिकी यूडोरा हांसदा, राजकुमार पाहन, सुरेश मुर्मू, सुनील सोरेन, कीनू हेंब्रम, शर्मिला सोरेन, परितोष सोरेन व जिला अध्यक्ष निवास मंडल आदि मौजूद थे.
गाेपीकांदर में सीएम को दिखाया काला झंडा
एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन के मुद‍्दे को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक बार फिर काला झंडा दिखाया गया. बुधवार को लिट‍्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के लिए सीएम जब गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी बाजार में भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तब पहले आधा दर्जन महिलाओं ने सादे कागज पर लिखे परचे को लहराया, जिसमें एसपीटी-सीएनटी में संशोधन का विरोध किया गया था. फिर काला झंडा दिखाया गया़ डीएसपी अशोक सिंह ने महिला पुलिसकर्मी के सहयोग से इन काले झंडे को जब्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें