21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जन संवाद में दर्ज शिकायतों की हुई समीक्षा नक्सलियों ने की थी हत्या, आश्रित को नौकरी नहीं

रांची: सरायकेला-खरसावां जिले के हेंसाकोचा निवासी योगेंद्र नाथ टुडू की हत्या नक्सलियों ने वर्ष 2014 में कर दी थी. ढाई साल बाद भी उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी और मुआवजा नहीं दिया गया है. इस बात की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही गृह […]

रांची: सरायकेला-खरसावां जिले के हेंसाकोचा निवासी योगेंद्र नाथ टुडू की हत्या नक्सलियों ने वर्ष 2014 में कर दी थी. ढाई साल बाद भी उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी और मुआवजा नहीं दिया गया है. इस बात की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने नाराजगी जाहिर की.
साथ ही गृह विभाग को पत्र लिखने का आदेश दिया. श्री बर्णवाल ने गृह विभाग से इस मामले में जिम्मेदारी तय कर विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया. पूछा गया कि किस पदाधिकारी की लापरवाही के कारण ढाई साल से यह मामला लंबित है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे.
अनुपस्थित नोडल पदाधिकारी को शोकॉज
साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी अनुपस्थित थे. श्री वर्णवाल ने उन्हें शोकॉज करने का आदेश दिया. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग तथा ऊर्जा विभाग के नोडल पदाधिकारी को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा गया. एक सप्ताह में प्रदर्शन में सुधार नहीं होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
जिलावार प्रतिवेदनों की समीक्षा करायें
श्री बर्णवाल ने पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम व गढ़वा जिले के नोडल पदाधिकारी को बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. इस दौरान जिलावार असंतोषजनक प्रतिवेदनों की रिपोर्ट तैयार कर समीक्षा कराने को कहा, ताकि इसके लिए जिम्मेदार नोडल पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें