27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गृह सचिव ने डीसी व एसपी को लिखा पत्र, अवैध बूचड़खानों को तीन दिन में बंद करायें

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य में अवैध रूप से चल रहे सभी बूचड़खाने को तीन दिन के अंदर बंद कराने का आदेश दिया है. गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र लिखा है. पत्र में सभी अवैध बूचड़खानों को नोटिस जारी कर 72 घंटे […]

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य में अवैध रूप से चल रहे सभी बूचड़खाने को तीन दिन के अंदर बंद कराने का आदेश दिया है. गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र लिखा है. पत्र में सभी अवैध बूचड़खानों को नोटिस जारी कर 72 घंटे के अंदर खुद से बंद करने का आदेश देने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर पुलिस स्टेशनों के जरिये इन्हें बंद कराने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
आयुक्त करेंगे समीक्षा
पत्र में गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने अवैध बूचड़खानों को बंद कराने संबंधी कार्यवाही की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अफसर नियुक्त करने का निर्देश जिलों को दिया है. साथ ही इस बात की जांच करने को भी कहा गया है कि वैध रूप से चल रहे बूचड़खाने पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के अलावा निगम व निकाय की ओर से जारी नियमों और शर्तों का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं. प्रमंडलीय आयुक्तों को नोडल अफसरों के साथ लगातार समीक्षा कर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पत्र की प्रति सभी नगर निकायों को भी भेजी गयी है.
सीएम ने दिया था सीएस और डीजीपी को निर्देश
गृह सचिव एसकेजी रहाटे के पत्र से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय को अवैध बूचड़खानाें को बंद कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
रांची में दो दर्जन से अधिक अवैध वधशाला
राजधानी रांची समेत ग्रामीण इलाकों में दो दर्जन से अधिक अवैध बूचड़खाना चल रहे हैं. इसकी जानकारी पुलिस को भी है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, डोरंडा, लोअर बाजार व तुपुदाना थाना क्षेत्र में इनकी संख्या अधिक है.
रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में हैं कई बूचड़खाने
पुलिस के अनुसार, रड़गांव, मरमानो, पकरियो, पंडरी, मदरसा चौक, ब्रांबे, उरगुटु, मोहनपुर, गुलामटोली, इटकी स्टेशन के पास, तरगड़ी, करांजी, चीनाभिट्ठा, चान्हो में अवैध बूचड़खाने हैं.
समिति ने निकाला था जुलूस
रांची महानगर युवा रामनवमी समिति ने रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर मशाल जुलूस निकाल था. झारखंड में भी अवैध बूचडखानों को बंद कराने का आग्रह किया था.
…उधर, उत्तरप्रदेश में जारी है कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से यूपी में बूचड़खानों को बंद करने की कार्रवाई शुरू हो गयी. उन्होंने 22 को अधिकारियों को अवैध बूचड़खाने बंद करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने को कहा था. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा स्वीकृत 38 बूचड़खाने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें